Increasing Delhi Police personnel for investigation: Rajya Sabha Q&A
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF HOME AFFAIRS
RAJYA SABHA
QUESTION NO 1957
ANSWERED ON 13.05.2015
Increasing Delhi Police personnel for investigation
1957 Shri Ahmed Patel
Will the Minister of HOME AFFAIRS be pleased to satate :-
(a) whether Government has received any proposal from the Delhi Police in regard to increasing its personnel for investigation;
(b) if so, the details thereof along with the date of receipt of the said proposal;
(c) whether any steps have been taken by Government on the said proposal; and
(d) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF HOME AFFAIRS (SHRI HARIBHAI PARATHIBHAI CHAUDHARY)
(a) to (d): The proposal for creation of 4749 posts in Delhi Police for the purpose of separation of investigation from law & order was received in the Ministry of Home Affairs from Delhi Police on 23/03/2015 after addressing the observations of Department of Expenditure. After due consideration, the proposal was referred back to the Department of Expenditure, Ministry of Finance on 24/03/2015. Department of Expenditure has returned the proposal on 05.05.2015 with observations. Accordingly, Delhi Police has been requested to give their comments/ clarification on the observations of Department of Expenditure.
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 1957
दिनांक 13.05.2015/23 वैशाख, 1937 (शक) को उत्तर के लिए
जांच हेतु दिल्ली पुलिस कार्मिकों की संख्या बढ़ाना
1957. श्री अहमद पटेल:
क्या गृह मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या सरकार को दिल्ली पुलिस से जांच हेतु इसके कार्मिकों की संख्या बढ़ाने हेतु कोई प्रस्ताव प्राप्त हुआ है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और उक्त प्रस्ताव किस तिथि को प्राप्त हुआ;
(ग) क्या उक्त प्रस्ताव पर सरकार द्वारा कोई कदम उठाए गए हैं; और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?
उत्तर
गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री हरिभाई परथीभाई चौधरी)
(क) से (घ): गृह मंत्रालय में व्यय विभाग की टिप्पणियों का समाधान करने के पश्चात दिनांक 23.03.2015 को दिल्ली पुलिस से कानून एवं व्यवस्था से जांच को अलग करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस में 4749 पदों के सृजन संबंधी प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। विधिवत विचार करने के पश्चात, यह प्रस्ताव दिनांक 24.03.2015 को व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय को वापस भेज दिया गया था। व्यय विभाग ने दिनांक 05.05.2015 को टिप्पणियों के साथ प्रस्ताव को वापस कर दिया है। तदनुसार, दिल्ली पुलिस से व्यय विभाग की टिप्पणियों के संबंध में अपनी टिप्पणियां/स्पष्टीकरण देने का अनुरोध किया गया है।
Source: ENGLISH VERSION HINDI_VERSION
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS