तिमाही प्रगति रिपोर्ट के प्रोफार्मे में किए गए संशोधन के संबंध में – राजभाषा विभाग का दिनांक 19.03.2025 का कार्यालय ज्ञापन
सं. 20003/01/2024-रा.भा. (का.-2)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
बी विंग, चतुर्थ तल, एन.डी.सी.सी-2 भवन,
जय सिंह रोड, नई दिल्ली-110001
दिनांक: 19/03/2025
कार्यालय ज्ञापन
विषय : तिमाही प्रगति रिपोर्ट के प्रोफार्मे में किए गए संशोधन के संबंध में।
मंत्रालयों/विभागों/बैंकों/उपक्रमों/बोर्ड/स्वायत्त निकायों से तिमाही प्रगति रिपोर्ट के प्रोफार्मे में संशोधन के संबंध में प्राप्त विभिन्न सुझावों के आधार पर मंत्रालयों, उपक्रमों व बैंकों हेतु अलग-अलग प्रोफार्मे को संशोधन के पश्चात तैयार कर लिया गया है। तदनुसार अंकतालिका में भी अपेक्षित संशोधन किया गया है। संशोधित प्रोफार्मा तथा अंकतालिका पत्र के साथ संलग्न है। संशोधित फ्रोफार्मे तथा अंकतालिका को राजभाषा विभाग की वेबसाइट www.rajbhasha.nic.in के “अद्यतन सूचनाएं’ तथा ‘सूचना प्रबंधन प्रणाली’ लिंक पर देखा जा सकता है।
2. सभी संगठनों से अनुरोध है कि अपने कार्यालय की तिमाही प्रगति रिपोर्ट संशोधित प्रोफार्मे के अनुसार ही भरना सुनिश्चित करें। संशोधित प्रोफार्मा 01 अप्रैल, 2025 अर्थात वित्तीय वर्ष 2025-26 से प्रभावी होगा।
Sd/-
(अनिल कुमार)
उप सचिव, भारत सरकार
दूरभाष: 23438129
संलग्न: यथोपरि
प्रति:
1. भारत सरकार के सभी मंत्रालय/विभाग/पीएसयू/बैंक/बोर्ड/स्वायत्त निकाय आदि।
2. राजभाषा विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय
प्रतिलिपि सूचनार्थ:-
1. सचिव, राजभाषा विभाग के प्रधान स्टाफ अधिकारी ।
2. संयुक्त सचिव, राजभाषा विभाग के प्रधान निजी सचिव।
COMMENTS