Constitution of 8th Central Pay Commission आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन: Timeline, Stakeholder Input, and Expected Outcomes समयसीमा, हितधारक इनपुट और अपेक्षित परिणाम

Home8th Pay Commission

Constitution of 8th Central Pay Commission आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन: Timeline, Stakeholder Input, and Expected Outcomes समयसीमा, हितधारक इनपुट और अपेक्षित परिणाम

Constitution of 8th Central Pay Commission आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन: Timeline, Stakeholder Input, and Expected Outcomes समयसीमा, हितधारक इनपुट और अपेक्षित परिणाम: Key Questions answered by Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman in Lok Sabha today.

Constitution of 8th Central Pay Commission: Timeline, Stakeholder Input, and Expected Outcomes

The Government of India has officially announced the formation of the 8th Central Pay Commission (CPC) to revise the salaries and pensions of Central Government employees. Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman confirmed that specific details, including the commission’s terms of reference and the timeline for its report submission, will be established in due course. The initiative is expected to benefit approximately 36.57 lakh civilian employees and 33.91 lakh pensioners, potentially stimulating consumption and fostering economic growth across the country. The financial impact of the CPC’s recommendations will be evaluated once they are proposed and approved, with consultations involving key stakeholders already underway.

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
DEPARTMENT OF EXPENDITURE
LOK SABHA

STARRED QUESTION No. *235
TO BE ANSWERED ON MONDAY, MARCH 17, 2025/PHALGUNA 26, 1946 (SAKA)

CONSTITUTION OF 8th CENTRAL PAY COMMISSION

*235. MS KANGNA RANAUT:
SMT. SAJDA AHMED:

Will the Minister of Finance be pleased to state:

(a) whether the 8th Central Pay Commission (CPC) has been constituted by the Government for revision of salaries and pensions of Central Government employees:

(b) if so, the details thereof along with the terms of reference of the Commission and the time fixed for submission of its report to the Government:

(c) the approximate number of Central Government employees and pensioners at the 7th CPC level likely to be benefitted by the 8th CPC leading to consumption boost and the economic growth across the country including Odisha;

(d) whether implementation of the recommendations of the 8th CPC is likely to increase the financial burden on Government:

(e) if so, the details thereof, and

(f) whether the Government has conducted any studies or held any consultation with employee unions, pensioners and other stakeholders to assess the impact of 8th CPC on fiscal policies and Government expenditure?

[adinsrter name=”p1″]

ANSWER

FINANCE MINISTER
(SMT. NIRMALA SITHARAMAN)

(a): It has been decided by the Government to constitute the 8th Central Pay Commission (CPC).

(b): Will be decided in due course of time.

(c): The approximate number of Central Government civilian employees and pensioners/family pensioners is 36.57 lakh (as on 01.03.2025) and 33.91 lakh (as on 31.12.2024) respectively. Defence Personnel and Pensioners will also be benefitted.

(d) & (e): The financial implication of the recommendations of the 8th Central Pay Commission will be known, once the recommendations are made by the 8th Central Pay Commission and accepted by the Government.

(f): Inputs on Terms of Reference (ToR) have been sought from major stakeholders including Ministry of Defence, Ministry of Home Affairs, Department of Personnel & Training and from States. Impact of 8th CPC can be assessed only once the recommendations are made by 8th CPC and are accepted by the Government.

8th-central-pay-commission-news

आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन: समयसीमा, हितधारक इनपुट और अपेक्षित परिणाम

भारत सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की वेतन और पेंशन में संशोधन के लिए 8वीं केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के गठन की आधिकारिक घोषणा की है। वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पुष्टि की कि आयोग के संदर्भ की शर्तों और रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समयसीमा सहित विशिष्ट विवरण बाद में स्थापित किए जाएंगे। इस पहल से लगभग 36.57 लाख केन्‍द्रीय कर्मचारियों और 33.91 लाख पेंशनरों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जो देशभर में उपभोग को प्रोत्साहित करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक हो सकता है। CPC की सिफारिशों का वित्तीय प्रभाव तब मूल्यांकन किया जाएगा जब वे प्रस्तावित और स्वीकृत होंगी, और प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श पहले से ही चल रहे हैं।

 

भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्यय विभाग
लोक सभा

माँखिक प्रश्न संख्या – *235
सोमवार 17 मार्च 2025/26 फाल्गुन 1946 (शक)

आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन

*235. सुश्री कंगना रनौत:
श्रीमती साजदा अहमद:

क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या सरकार ने केन्द्र सरकार के कमचारियों के वेतन और पेंशन में संशोधन करने के लिए आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) का गठन किया है;

(ख) यदि हां, तो आयोग के विचारार्थ विषय और सरकार को इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की निर्धारित समय-सीमा सहित तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;

(ग) सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के स्तर पर केंद्र सरकार के ऐसे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की अनुमानित संख्या कितनी है जिनके आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग से लाभान्वित होने की संभावना है और ओडिशा सहित देश भर में इससे उपभोग और आर्थिक विकास को किस प्रकार बढ़ावा मिलने की संभावना है;

(घ) क्या आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन से सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ने की संभावना है;

(ङ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है; और

(च) क्या सरकार ने राजकोषीय नीतियों और सरकारी व्यय पर आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के प्रभाव का आकलन करने के लिए कोई अध्ययन किया है या कर्मचारी संघों, पेंशनभोगियों और अन्य हितधारकों के साथ कोई परामश किया है?

[adinsrter name=”p2″]

उत्तर

वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री (श्रीमती निर्मला सीतारामन)

(क): सरकार दवारा आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) का गठन करने का निर्णय लिया गया है।

(ख): इस संबंध में यथासमय पर निर्णय लिया जाएगा।

(ग): केन्द्र सरकार के सिविलियन कर्मचारियों और पेंशनभोगियों/परिवार के पेंशनभोगियों की संख्या क्रमश: लगभग 36.57 लाख (दिनांक 01.03.2025 की स्थिति के अनुसार) और 33.91 लाख (दिनांक 31.12.2024 की स्थिति के अनुसार) है। रक्षा कार्मिक और पेंशनभोगी भी लाभान्वित होंगे।

(घ) और (ङ): आठवें केंद्रीय वेतन आयोग दवारा सिफारिशें किए जाने और सरकार द्वारा उन्हें स्वीकार कर लिए जाने पर, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के वित्तीय निहितार्थ के बारे में पता चलेगा।

(च): विचारार्थ विषय पर रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग और राज्यों सहित प्रमुख स्टेकहोल्डरों से इनपुट मांगे गये हैं। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा सिफारिशें किए जाने और सरकार दवारा उन्हें स्वीकार कर लिए जाने के बाद ही, आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के प्रभाव का मूल्यांकन किया जा सकता है।

*****

View/Download the PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0