Restoration of Old Pension Scheme to Railway Employees रेल कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन योजना की बहाली: Lok Sabha Q&A dated 31.07.2024
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 1478
TO BE ANSWERED ON 31.07.2024
RESTORATION OF OLD PENSION SCHEME TO RAILWAY EMPLOYEES
1478 SHRI RAJA A
SMT. HARSIMRAT KAUR BADAL
Will the Minister of RAILWAYS be pleased to state:
(a) whether the Government is aware of the agitation by Railway Trade Unions against reported move to privatise Railways and for restoration of Old Pension Scheme to its employees;
(b) whether the Government has replaced the Old Pension Scheme with New Pension Scheme and if so, the details thereof; and
(c) details of Merits and Demerits of New Pension Scheme and Old Pension Scheme?
ANSWER
MINISTER OF RAILWAYS, INFORMATION & BROADCASTING AND ELECTRONICS
& INFORMATION TECHNOLOGY
(SHRI ASHWINI VAISHNAW)
(a) to (c): There is no proposal for privatization of Railways.
Regarding replacement of Old Pension Scheme with New Pension Scheme, Railways follow the policies/ guidelines of Department of Pension and Pensioners’ Welfare (DoP&PW) which is the nodal Ministry of Government of India on pension matters.
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
लोक सभा
31.07.2024 के
अतारांकित प्रश्न सं. 1478 का उत्तर
रेल कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन योजना की बहाली
1478. श्री ए. राजा:
श्रीमती हरसिमरत कौर बादल:
क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार रेलवे के निजीकरण के तथाकथित कदम के विरूद्ध तथा इसके कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए रेलवे ट्रेड यूनियनों द्वारा किए जा रहे आंदोलन से अवगत है;
(ख) क्या सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की जगह नई पेंशन योजना को कार्यान्वित कर दिया है तथा यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है; और
(ग) नई पेंशन योजना तथा पुरानी पेंशन योजना के गुण-दोषों का ब्यौरा क्या है?
उत्तर
रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रोनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
(श्री अश्विनी वैष्णव)
(क) से (ग): रेलवे के निजीकरण का कोई प्रस्ताव नहीं है।
पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर नई पेंशन योजना लागू करने के संबंध में, रेलवे, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग जो पेंशन मामलों पर भारत सरकार का नोडल मंत्रालय है, की नीतियों/दिशानिर्देशों का अनुसरण करती है।
****
View/Download the PDF
COMMENTS