Ex-servicemen Contributory Health Scheme भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना: At present 30 RC, 433 PC, 3000 empanelled with 58 Lakh beneficiary

HomeEX-SERVICEMAN

Ex-servicemen Contributory Health Scheme भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना: At present 30 RC, 433 PC, 3000 empanelled with 58 Lakh beneficiary

Ex-servicemen Contributory Health Scheme भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना: At present it has 30 Regional Centres (RC) and 433 Polyclinics (PC) pan India including 06 in Nepal and more than 3000 empanelled medical facilities with a total beneficiary base of approximately 58 lakhs.

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF EX-SERVICEMEN WELFARE
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 409
TO BE ANSWERED ON 21st July, 2023

EX-SERVICEMEN CONTRIBUTORY HEALTH SCHEME

409. SHRI N.K. PREMACHANDRAN:
Will the Minister of DEFENCE be pleased to state:

(a) whether the Government proposes to revise the Ex-Servicemen Contributory Health Scheme(ECHS);

(b) if so, the details thereof along with the details regarding the last revision of terms and conditions of entitlement of ECHS subscribers;

(c) whether the Government proposes to revise the scheme for giving proper accommodation to all categories of ECHS, if so, the details thereof;

(d) whether the Government proposes to provide room facility for all ex-servicemen irrespective of their rank for accommodation in hospitals during inpatient treatment, if so, the details thereof; and

(e) whether the Government proposes to provide more facilities to the members under ECHS, if so, the details thereof?

A N S W E R

MINISTER OF STATE (SHRI AJAY BHATT)
IN THE MINISTRY OF DEFENCE

(a): No, Sir. There is no proposal for revision of Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS).

(b): Not applicable.

(c): No, Sir. There is no proposal to revise the scheme for giving proper accommodation to all categories of ECHS.

(d): No, Sir. There is no proposal to provide room facility for all ex-servicemen irrespective of their ranks for accommodation in hospitals during in-patient treatment.

(e): Yes, Sir. In order to provide more healthcare facilities to the members under ECHS, the number of empanelled Health Care Organizations (Private and Government) are increased through a continuous process of empanelment.

At present it has 30 Regional Centres (RC) and 433 Polyclinics (PC) pan India including 06 in Nepal and more than 3000 empanelled medical facilities with a total beneficiary base of approximately 58 lakhs.

The Ex-Servicemen Contributory Health Scheme (ECHS) was launched in April, 2003 to provide quality medical care to the Ex-Servicemen (ESM) and their dependents by utilizing the existing medical infrastructure of Armed Forces and private empanelled/government hospitals across the country.

*****

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संखया 409
21 जुलाई, 2023 को उत्तर के लिए

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना

409. श्री एन.के. प्रेमचन्द्रन :
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या सरकार का भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) में संशोधन करने का विचार है ;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और ईसीएचएस अंशदाताओं की पात्रता के निबंधन और शर्तों में अंतिम संशोधन का ब्यौरा क्‍या है ;

(ग) क्या सरकार का ईसीएचएस की सभी श्रेणियों को अस्पताल में उचित सुविधा प्रदान करने के लिए योजना में संशोधन करने का विचार है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(घ) क्या सरकार का सभी भूतपूर्व सैनिकों को अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के दौरान सुविधा देने हेतु उनकी रैंक पर ध्यान दिए बिना कमरे की सुविधा प्रदान करने का विचार है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है; और

(5) क्या सरकार का ईसीएचएस के अंतर्गत आने वाले सदस्यों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने का विचार है ओर यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है ?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अजय भट्ट)

(क) जी, नहीं । भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) में संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं है ।

(ख) लागू नहीं

(ग) जी, नहीं | ईसीएचएस की सभी श्रेणियों को उचित आवास प्रदान करने वाली स्कीम में संशोधन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।

(घ) जी, नहीं | अंतः रोगी उपचार के दौरान अस्पतालों में सभी भूतपूर्व सैनिकों को उनकी रैंकों पर ध्यान दिए बिना आवास हेतु कमरे की सुविधा उपलब्ध कराने का कोई प्रस्ताव नहीं है ।

(उ.) जी, हां | ईसीएचएस के तहत, सदस्यों को और अधिक चिकित्सा देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूचीबद्ध स्वास्थ्य देखभाल संगठनों (निजी एवं सरकारी) के सदस्यों की संख्या पैनलबद्धता की सतत प्रक्रिया के माध्यम से बढ़ाई जाती है ।

वर्तमान में इसके नेपाल में 00 और लगभग 58 लाख कुल लाभार्थी संख्या के साथ 3000 से अधिक पैनलबद्ध चिकित्सा सुविधाओं सहित पूरे भारत में 30 क्षेत्रीय केंद्र (आरसी) और 433 पॉलीक्लीनिक (पीसी) हैं ।

भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) सशस्त्र सेनाओं का देशभर के निजी पैनलबद्ध /सरकारी अस्पतालों की मौजूदा चिकित्सा अवसंरचना का उपयोग कर भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) तथा उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल उपलब्ध कराने के लिए अप्रैल, 2003 में शुरू की गई थी ।

View/Download the PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0