Salary to Employees of Jal Shakti Department posted at Jammu. The details of disbursement of salary to Jal Shakti Department employees in Jammu since June, 2022 questioned in Parliament.
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF JAL SHAKTI
DEPARTMENT OF DRINKING WATER AND SANITATION
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 117
TO BE ANSWERED ON 02.02.2023
Salary to Employees
117. SHRI VISHNU DAYAL RAM:
Will the Minister of JAL SHAKTI be pleased to state:
(a) whether it is true that the salary to Jal Shakti Department employees in Jammu has not been paid since June, 2022 and if so, the details thereof;
(b) whether it is true that Jammu Jal Shakti Department Employees have staged multiple strikes and protests regarding the said issue and if so, the details thereof;
(c) the details of the disbursement for employee salaries under the Ministry; and
(d) the reason for the delay in adequate/required fund disbursement?
ANSWER
MINISTER OF STATE FOR JAL SHAKTI
(SHRI PRAHLAD SINGH PATEL)
(a) & (b) As per Jal Shakti Department, Government of Jammu & Kashmir, no such issues are reported during the said period.
(c) As reported by Government of Jammu & Kashmir, the funds are regularly released as per approved budget and an amount of Rs. 20,842.36 lakhs has been disbursed on account of salaries to the employees of Jal Shakti Department between June, 2022 and December, 2022.
(d) Does not arise.
भारत सरकार
जल शक्ति मंत्रालय
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 117
दिनांक 02.02.2023 को उत्तर दिए जाने के लिए
कर्मचारियों को वेतन
117. श्री विष्णु दयाल राम:
क्या जल्न शक्ति मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या यह सच है कि जम्मू में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को जून, 2022 से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और यदि हाँ, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ख) क्या यह सच है कि जम्मू जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने उक्त मुददे के संबंध में कई हड़तालें और विरोध प्रदर्शन किए हैं और यदि हाँ, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है;
(ग) मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारियों के वेतन संवितरण का ब्यौरा क्या है; और
(घ). पर्याप्त/आवश्यक निधि संवितरण में विलंब के कया कारण हैं?
उत्तर
राज्य मंत्री, जल शक्ति
(श्री प्रहलाद सिंह पटेल)
(क) और (ख): जल शक्ति विभाग, जम्मू एवं कश्मीर सरकार के अनुसार उक्त अवधि के दौरान ऐसे किसी मामले की सूचना नहीं दी गई है।
(ग): जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा सूचित किए गए अनुसार, अनुमोदित बजट के अनुसार निधियां नियमित रूप से जारी की जाती हैं तथा जून, 2022 और दिसंबर, 2022 के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के वेतन खाते में 20,842.36 लाख की राशि संवितरित की गई है।
(घ): प्रश्न नहीं उठता।
COMMENTS