Bonus to Non-Gazetted Officers of Autonomous Institutions/Organisations स्वायत्त संस्थाओं/संगठनों के अराजपत्रित अधिकारियों को बोनस: Clarification

HomeBonus

Bonus to Non-Gazetted Officers of Autonomous Institutions/Organisations स्वायत्त संस्थाओं/संगठनों के अराजपत्रित अधिकारियों को बोनस: Clarification

Bonus to Non-Gazetted Officers of Autonomous Institutions/Organisations: Clarification स्वायत्त संस्थाओं/संगठनों के अराजपत्रित अधिकारियों को बोनस: स्‍पष्‍टीकरण

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF EDUCATION
DEPARTMENT OF HIGHER EDUCATION
LOK SABHA
STARRED QUESTION No- 55
ANSWERED ON- 06.02.2023

BONUS TO NON-GAZETTED OFFICERS OF AUTONOMOUS INSTITUTIONS/ ORGANIZATIONS

*55. SHRI TIRATH SINGH RAWAT:

Will the Minister of EDUCATION be pleased to state:

(a) whether the Government is not giving bonus to non-gazetted officers of some autonomous organisations/institutions like Central Sanskrit University, Shri Lal Bahadur National Sanskrit University, National Sanskriti University, Tirupati and other Central Universities since 2015-16;

(b) if so, the details thereof;

(c) whether the Diwali bonus is not being distributed to the said non-gazetted officers of autonomous organizations/institutions due to financial implications;

(d) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor;

(e) whether the non-gazetted officers are likely to be paid interest on arrears of Diwali bonus from 2015-16; and

(f) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor?

ANSWER

THE MINISTER OF EDUCATION
(SHRI DHARMENDRA PRADHAN)

(a) to (f) A policy decision has been taken by Government of India for not extending the adhoc bonus to the employees of autonomous bodies, partly or fully funded by the Central Government for the accounting year 2015-16 and onwards. Accordingly, the Bonuses to Non-gazetted officers of Central Sanskrit University, Shri Lal Bahadur National Sanskrit University, National Sanskrit University, Tirupati and other Central Universities have not been granted since 2015-16.


भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
उच्चतर शिक्षा विभाग
लोक सभा
तारांकित प्रश्न संखया-55
उत्तर देने की तारीख-06/02/2023

स्वायत्त संस्थाओं/संगठनों के अराजपत्रित अधिकारियों को बोनस

*55, श्री तीरथ सिंह रावत :
क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्या सरकार केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री त्राल्न बहादुर राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृति विश्वविद्यालय, तिरुपति और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे कुछ स्वायत्त संगठनों/संस्थाओं के अराजपत्रित अधिकारियों को 2015-16 से बोनस नहीं दे रही है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;

(ग) क्या वित्तीय कारणों से स्वायत्त संगठनों/संस्थाओं के उक्त अराजपत्रित अधिकारियों को दीवाली बोनस का वितरण नहीं किया जा रहा है;

(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं;

(ड) क्या दीवाली बोनस की बकाया राशि पर अराजपत्रित अधिकारियों को 2015-16 से ब्याज का भुगतान किए जाने की संभावना है; और

(च) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

उत्तर

शिक्षा मंत्री
(श्री धर्मेंद्र प्रधान)

(क) से (च) केंद्र सरकार द्वारा आंशिक या पूर्ण रूप से वित्तपोषित स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों को लेखा वर्ष 2015-16 और उसके बाद तदर्थ बोनस नहीं देने के संबंध में भारत सरकार द्वारा एक नीतिगत निर्णय लिया गया है। तदनुसार, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यात्रय, श्री त्राल बहादुर राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अराजपत्रित अधिकारियों को 2015-16 से बोनस प्रदान नहीं किया गया है।

****

View/Download the PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 2
  • AJAY KUMAR 2 months ago

    sir/madam
    i am working with PGIMER,CHANDIGARH
    IS I AM ELIGIBLE FOR NPLB-2024 ?

    GRADE PAY 4200
    GRADE PAY 4600
    GRADE PAY 4800 (THROUGH MACP/ LENGTH OF SERVICE)

    • RAMALINGAM Chandramouli 2 months ago

      Only Group B, C and D employees are eligible for bonus.