Pension to the Retired Sportspersons for their livelihood सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को उनकी आजीविका हेतु पेंशन
Government of India
Ministry of Youth Affairs & Sports
Department of Sports
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 2568
TO BE ANSWERED ON 02.08.2022
Pension to the Retired Sportspersons
†2568. SHRI VIVEK NARAYAN SHEJWALKAR:
Will the Minister of YOUTH AFFAIRS AND SPORTS be pleased to state:
(a) whether the Government is providing pension to the retired sportspersons for their livelihood;
(b) if so, the details thereof and the number of sportspersons getting pension in Madhya Pradesh;
(c) whether there is any increase in this pension over time; and
(d) if so, the details thereof?
ANSWER
THE MINISTER OF YOUTH AFFAIRS AND SPORTS [SHRI ANURAG SINGH THAKUR]
(a) and (b): Yes sir. The Government is implementing the Scheme of Pension to Meritorious Sportsperson with an objective to provide assured monthly income through annuity for outstanding sportspersons. Under the existing Scheme, a monthly pension ranging from Rs.12,000/- to Rs.20,000/- is provided to the ex- sportspersons.
Currently, 829 ex-sportspersons are receiving benefits under the Scheme. State-wise list is not maintained in the Department.
(c) and (d): Yes Sir. The amount of pension to the ex-sportspersons has been increased over the years. The existing rates of pension are as under:-
S. No. | Category of meritorious sportspersons | Rate of Pension (Rs./per month) |
1 | Medalists at the Olympic Games / Para Olympic Games | 20,000 |
2 | Gold medalists at the World Cup/World Championship* in Olympic and Asian Games disciplines | 16,000 |
3 | Silver and Bronze medalists at the World Cup* in Olympic and Asian Games disciplines | 14,000 |
4 | Gold medalists of the Asian/ Commonwealth Games/Para Asian Games | 14,000 |
5 | Silver and Bronze medalists of the Asian/ Commonwealth Games/ Para Asian Games | 12,000 |
This amount of monthly pension was last revised on 07.06.2018 wherein the amount under each category was doubled from the earlier existing amount.
*****
भारत सरकार
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय
(खेल विभाग)
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2568
उत्तर देने की तारीख 2 अगस्त, 2022
11 श्रावण, 1944 (शक)
सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को पेंशन
2568 श्री विवेक नारायण शेजवलकर:
क्या युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को उनकी आजीविका हेतु पेंशन उपलब्ध करा रही है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और मध्य प्रदेश में कितने खिलाड़ियों को पेंशन प्राप्त हो रही है;
(ग) क्या समय के साथ इस पेंशन में कोई वृद्धि हुई है; और
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा कया है?
उत्तर
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री (श्री अनुराग सिंह ठाकुर)
(क) और (ख): जी हां | सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए प्रतिवर्ष निश्चित मासिक आय प्रदान करने के उद्देश्य से मेधावी खिलाड़ियों को पेंशन स्कीम कार्यान्वित कर रही है| मौजूदा स्कीम के तहत पूर्व खिलाड़ियों को 12,000/- रु. से 20,000/- रु. तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाती है ।
वर्तमान में, 829 पूर्व खिल्राड़ी इस स्कीम के तहत लाभ प्राप्त कर रहे हैं | इस विभाग में राज्य-वार सूची नहीं रखी जाती है ।
(ग) और (घ): जी हां | पिछले कुछ वर्षो में पूर्व खिलाड़ियों को दी जाने वाली पेंशन की राशि में वृद्धि की गई है | पेंशन की मौजूदा दरें निम्नानुसार हैं:-
क्र.सं. | मेधावी खिलाड़ियों की श्रेणी | पेंशन की दर (रु./प्रति माह) |
1 | ओलंपिक खेलों/ पैरा ओलंपिक खेलों के पदक विजेता | 20,000 |
2 | ओलंपिक और एशियाई खेलों की खेल विधाओं में विश्व कप/ विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता | 16,000 |
3 | ओलंपिक और एशियाई खेलों की खेल विधाओं में विश्व कप में रजत और कांस्य पदक विजेता | 14,000 |
4 | एशियाई/राष्ट्रमंडल खेलों/ पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता | 14,000 |
5 | एशियाई/राष्ट्रमंडल खेलों/ पैरा एशियाई खेलों में रजत और कांस्य पदक विजेता | 12,000 |
मासिक पेंशन की धनराशि पिछली बार 07.06.2018 को संशोधित की गई थी जिसमें प्रत्येक श्रेणी के तहत धनराशि को पूर्ववर्ती मौजूदा धनराशि से दोगुना कर दिया गया था |
Source: Lok Sabha PDF
COMMENTS