HomePension

Central Government pensioners – Total numbers & Expenditure केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों की कुल संख्या

Central Government pensioners – Total numbers & Expenditure during the financial year 2021-22  केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों की कुल संख्या और वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान हुआ कुल व्यय

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PENSION AND PENSIONERS’ WELFARE)

LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 2961
(TO BE ANSWERED ON 03.08.2022)

CENTRAL GOVERNMENT PENSIONERS 

  1. SHRI DIPSINH SHANKARSINH RATHOD

Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a)      whether the Government has any details about the total numbers of Central Government pensioners in the country ?

(b)     if so, the details thereof along with the details of pension amount paid to them yearly?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE 

(DR. JITENDRA SINGH)

(a) & (b): As per information furnished by Central Pension Accounting Office, Controller General of Defence Accounts, Department of Post, Department of Telecommunications & Ministry of Railways, total number of Central Government Pensioners and total expenditure incurred during the financial year 2021-22 is as follows:-

Sr. No. Department Total No. Of Pensioners and Family Pensioners Expenditure (In Crores)
1. Civil Pensioners 11,28,441 64,684.44
2. Defence Pensioners 36,03,609 (including Armed Forces Pensioners, Civilian & Defence Civilian) 1,21,983.9
3. Telecom Pensioners 4,32,968 14895
4. Railways Pensioners 14,82,223 51,935.24
5. Postal Pensioners 3,28,999 785.82
Total 69,76,240 2,54,284.4

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग)
लोक सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या: 2961
(दिनांक 03.08.2022 को उत्तर के लिए)

केन्द्र सरकार के पेंशनभोगी

  1. श्री दीपसिंह शंकरसिंह राठौड़

क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) क्‍या सरकार के पास देश में केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों की कुत्र संख्या के बारे में कोई ब्यौरा है; और

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और उन्हें वार्षिक रूप से दी जाने वाली पेंशन राशि का ब्यौरा कया है?

उत्तर

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री

 (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क) और (ख): केन्द्रीय पेंशन लेखा कार्यालय, रक्षा लेखा महानियंत्रक, डाक विभाग, दूरसंचार विभाग एवं रेल मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार, केन्द्र सरकार के पेंशनभोगियों की कुल संख्या और वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान हुआ कुल व्यय निम्नानुसार हैः-

क्र.सं. विभाग पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों की कुल संख्‍या व्‍यय (करोड़ में)
1. सिविल पेंशनभोगी 11,28,441 64,684.44
2. रक्षा पेंशनभोगी 36,03,609 (सशस्‍त्र बल पेंशनभोगियों, सिविलियन एवं रक्षा सिविलियन सहित) 1,21,983.9
3. दूरसंचार पेंशनभोगी 4,32,968 14895
4. रेलवे पेंशनभोगी 14,82,223 51,935.24
5. डाक पेंशनभोगी 3,28,999 785.82
कुल 69,76,240 2,54,284.4

Source: Lok Sabha PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0