Vacant posts of SC, ST and OBC categories in the country देश में अ.जा/अ.ज.जा. और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के रिक्त पद

HomeReservation

Vacant posts of SC, ST and OBC categories in the country देश में अ.जा/अ.ज.जा. और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के रिक्त पद

Vacant posts of SC, ST and OBC categories in the country देश में अ.जा/अ.ज.जा. और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के रिक्त पद

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)
LOKSABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 637
(TO BE ANSWERED ON 20.07.2022)

VACANT POSTS OF SC, ST AND OBC CATEGORIES IN THE COUNTRY

Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a) the details of sanctioned posts in position and vacant posts in the Ministries and its subordinate offices and organizations as on Ist January, 2017, Ministry/ office/ organization, category (SC, ST, OBC and General) and class-wise;

(b) the details of sanctioned posts in position and vacant posts in the Ministries and its ES subordinate offices and organizations as on 30th June, 2022 Ministry/office/ organization, category (SC, ST, OBC and General) and class-wise; and

(c) the details of posts created and abolished during the last five years, Ministry/office/organization, category and class-wise?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE
(DR. JITENDRA SINGH)

(a): Ministry/Department-wise and Group-wise (Group A, B and C) details of sanctioned posts and number in position in 73 Ministries/Departments, including subordinate offices, as on 01.03.2016, as maintained by Department of Expenditure, is at Annexure-I.

DoPT maintains data on representation of SCs, STs, OBCs and Others in posts and services of Central Government, as on 1″ January, of each year. Group-wise and category-wise data on representation of SCs, STs, OBCs and Others, as on 1.1.2016, as per information received from 79 Ministries/Departments, is at Annexure-I].

(b): Ministry/Department-wise and Group-wise (Group A, B. and C) details of sanctioned posts and number in position in 78 Ministries/Departments, ‘including subordinate offices, as on 01.03.2021, as maintained by Department of Expenditure, is at Annexure-III.

Groups-wise and category-wise data on representation of SCs, STs, OBCs and Others in posts and services of Central Government, as on 01.01.2021, as per information received from 73 Ministries/Departments, is at Annexure-IV.

(c): Data is not Centrally maintained. However, as per Department of Expenditure OM No.7(1VE-Coord-I/2017, dated 12.04.2017, where a post remains vacant for more than two/three years, the same becomes “deemed abolished”. Still, based on functional justification, such posts may be revived.

vacant-posts-of-sc-st-and-obc

 

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 637
(दिनांक 20.07.2022 को उत्तर के लिए)

देश में अ.जा/अ.ज.जा. और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के रिक्त पद

637. श्री दीपक बैज:
क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) 1 जनवरी, 2017 को मंत्रालयों और उसके अधीनस्थ कार्यालयों और संगठनों में स्वीकृत पदों और रिक्त पदों का मंत्रालय/कार्यालय/संगठन, श्रेणी (एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य) और वर्ग-वार ब्यौरा क्‍या है;

(ख) 30 जून, 2022 को मंत्रालयों और उसके अधीनस्थ कार्यात्रयों और संगठनों में स्वीकृत पदों और रिक्त पदों का मंत्रालय/कार्यालय/संगठन, श्रेणी (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य) और वर्ग-वार ब्यौरा क्‍या है; और

(ग) पिछले पांच वर्षों के दौरान मंत्रालय/कार्यालय/संगठन, श्रेणी और वर्ग-वार सृजित और समाप्त किए गए पदों का ब्यौरा क्‍या है?

उत्तर

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क) : व्यय विभाग द्वारा यथा रख-रखाव किए गए आंकड़ों की दृष्टि से दिनांक 01.03.2016 की स्थिति के अनुसार, अधीनस्थ कार्यात्रयों सहित 73 मंत्रालयों/विभागों में संस्वीकृत पदों और पदस्थ पदों की संख्या का मंत्रालय/विभाग-वार और समूह-वार (समूह क, ख और ग) ब्यौरा संत्रग्नक-I पर दिया गया है।

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग प्रत्येक वर्ष 01 जनवरी को केंद्र सरकार के पदों और सेवाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य के प्रतिनिधित्व संबंधी आंकड़ों का रख-रखाव करता है। 79 मंत्रालयों/विभागों से प्राप्त सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य के प्रतिनिधित्व संबंधी समूह-वार और श्रेणी-वार आंकड़े संत्रग्नक-II पर दिए गए हैं।

(ख) : व्यय विभाग द्वारा यथा रख-रखाव किए गए आंकड़ों की इष्टि से दिनांक 01.03.2021 की स्थिति के अनुसार अधीनस्थ कार्यालयों सहित 78 मंत्रालयों/विभागों में संस्वीकृत पदों और पदस्थ पदों की संख्या का मंत्रालय/विभाग- वार और समूह-वार (समूह क, ख और ग) ब्यौरा संत्रग्नक-III पर दिया गया है।

दिनांक 01.01.2021 की स्थिति के अनुसार, 73 मंत्राल्रयों/विभागों से प्राप्त सूचना के अनुसार केंद्र सरकार के पदों और सेवाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य के प्रतिनिधित्व संबंधी समूह-वार और श्रेणी-वार आंकड़े संलग्नक-IV पर दिए गए हैं।

(ग) : आंकड़ों का रख-रखाव केंद्रीय रूप से नहीं किया जाता है। तथापि, दिनांक 12.04.2017 के व्यय विभाग के का.ज़ा. सं. 7(1)ई-समन्वय-I/2017 के अनुसार, जहां एक पद दो/तीन वर्षों से अधिक रिक्त रहता है तो उसे ‘समाप्त माना’ जाता है। फिर भी ‘कार्यात्मक औचित्य’ के आधार पर ऐसे पदों को पुनर्बहाल किया जा सकता है।

Source: Lok Sabha PDF View/Download

COMMENTS

WORDPRESS: 0