Special Drive Recruitment to fill backlog vacancies of SC, ST & OBC  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग रिक्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान

HomeReservation

Special Drive Recruitment to fill backlog vacancies of SC, ST & OBC  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग रिक्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान

Special Drive Recruitment to fill backlog vacancies of SC, ST & OBC  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की बैकलॉग रिक्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
(DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 638
(TO BE ANSWERED ON 20.07.2022)

SPECIAL DRIVE RECRUITMENT

+638. KUNWAR DANISH ALI:
Will the PRIME MINISTER be pleased to state:

(a) whether a number of Government posts in SC, ST and OBC categories are lying vacant in the country and if so, the details thereof;

(b) whether the Government is planning to fill up these posts by conducting a special drive;
and

(c) if so, the details thereof and if not, the reasons therefor?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES
AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE
(DR. JITENDRA SINGH)

(a): Department of Personnel and Training (DoPT) monitors the progress in filling up of backlog reserved vacancies for Scheduled Castes (SCs), Scheduled Tribes (STs) and Other Backward Classes (OBCs) with ten Ministries/Departments, having more than 90% of the employees of Central Government. Ministry/Department-wise and category-wise (i.e. SCs, STs and OBCs) details of backlog reserved vacancies, as on 01.01.2021, are at Annexure.

(b) & (c): Filling up of vacancies, including backlog reserved vacancies, is a continuous process. Instructions have been issued to all Ministries/Departments of the Central Government to constitute an In-House Committee for identification of backlog reserved vacancies, to study the root cause of such vacancies, to initiate measures to remove the factors causing such vacancies and to fill them up through Special Recruitment Drives.

special-drive-recruitment-to-fill-backlog-vacancies

भारत सरकार
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 638
(दिनांक 20.07.2022 को उत्तर के लिए)

विशेष भर्ती अभियान

638. कंवर दानिश अली :
क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्या देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के कई सरकारी पद खाली पड़े हैं और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;

(ख) क्या सरकार विशेष भर्ती अभियान चलाकर इन पदों को भरने की योजना बना रही है; और

(ग) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?

उत्तर

कार्मिक,, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में
राज्य मंत्री (डॉ. जितेन्द्र सिंह)

(क): कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) केंद्र सरकार के 90% से अधिक कर्मचारियों वाले दस मंत्रालयों/विभागों के साथ अनुसूचित जातियों (अजा), अनुसूचित जनजातियों (अजजा) और अन्य पिछड़े वर्गों (अपिव) के लिए बैकलॉग आरक्षित रिक्तियों को भरने की प्रगति की निगरानी करता है। दिनांक 01.01.2021 की स्थिति के अनुसार मंत्रालय/विभाग-वार एवं श्रेणी-वार (अथीत अजा, अजजा एवं अपिव) बैकलॉग आरक्षित रिक्तियों का विवरण संलग्नक में है।

(ख) से (ग): बैकलॉग आरक्षित रिक्तियों सहित, रिक्तियों को भरना एक सतत प्रक्रिया है। बैकलॉग आरक्षित रिक्तियों की पहचान करने, ऐसी रिक्तियों के मूल कारणों का अध्ययन करने, ऐसी रिक्तियों के कारकों को दूर करने के उपाय प्रारंभ करने और इनको विशेष भर्ती अभियान के माध्यम से भरने के लिए, केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों को एक आंतरिक (इन-हाउस) समिति का गठन करने के अनुदेश जारी किए जा चुके हैं।

Source: Lok Sabha PDF View/Download

COMMENTS

WORDPRESS: 0