HomePensionEX-SERVICEMAN

Jobs and Pension for Ex-servicemen पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी और पेंशन

Jobs and Pension for Ex-servicemen पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी और पेंशन

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF EX-SERVICEMEN WELFARE
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 47
TO BE ANSWERED ON 18th JULY, 2022

JOBS AND PENSION FOR EX-SERVICEMEN

47. DR. V. SIVADASAN:
Will the Minister of Defence be pleased to state:

(a) the total number of vacancies reserved for ex-servicemen in public sector banks, Central PSUs and Central Armed Police Forces (CAPFs);

(b) the number of the above mentioned posts that have been filled with ex-servicemen in the last five years, year-wise; and

(c) the number of ex-servicemen receiving pensions since the last five years, year-wise?

A N S W E R

MINISTER OF STATE (SHRI AJAY BHATT)
IN THE MINISTRY OF DEFENCE

(a): The following Reservation is available for Ex-Servicemen (ESM) in Public Sector Banks,

  • Central PSUs and Central Armed Police Forces:
    • Reservation in Central PSUs and Public Sector Banks
    • 14.5% in all Direct recruitment Group ‘C’ Posts.
    • 24.5% in all Direct recruitment Group ‘D’ Posts.
      (including 4.5% for Disabled ESM and Dependents of Service personnel killed in action)
  • Reservation in Central Armed Police Forces (CAPFs):
    • 10% in Direct recruitment posts upto the level of Assistant Commandant.

(b): The number of Ex-servicemen in Public Sector Banks, Central PSUs (CPSUs) and Central Armed Police Forces (CAPFs) in last five years, year-wise, is as under:

Year CPSUs CAPFs Banks
2016 5016 3568 31756
2017 5139 3513 25875
2018 5569 4617 50918
2019 3744 3278 53378
2020 3156 3216 48985
2021 (till June 2021) 3414 6372 47572

(c): The number of Ex-servicemen receiving pension for the last five years, year-wise, is as under:

Year Total number of Ex-servicemen receiving pension
2017 18,44,405
2018 18,68,156
2019 19,74,810
2020 20,11,375
2021 20,41,376

***

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग

राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 47
18 जुलाई, 2022 को उत्तर के लिए

पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी और पेंशन

47. डा. वी. शिवादासनः:
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफएस) में पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित रिक्तियों की कुल संख्या कितनी है ;

(ख) विगत पांच वर्षो में पूर्व सैनिकों से भरे गए उपुर्यक्त पदों की वर्ष-वार संख्या कितनी है ; और

(ग) विगत पांच वर्षों से पेंशन प्राप्त करने वाले भूतपूर्व सैनिकों की वर्ष-वार संख्या कितनी है ?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अजय भट्ट)

(क): सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, केंद्रीय पीएसयू एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भूतपूर्व सैनिकों ((एसएम) के लिए निम्नलिखित आरक्षण उपलब्ध है:-

  • केंद्रीय पीएसयू और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों मे आरक्षण ।
    • सीधी भर्ती वाले समूह “ग’ के सभी पदों के लिए 14.5 प्रतिशत ।
    • सीधी भर्ती वाले समूह ‘घ’ के सभी पदों के लिए 24.5 प्रतिशत ।
      (दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों और सैन्य कार्रवाई के दौरान शहीद हुए सैन्य कार्मिकों के आश्रितों के लिए 4.5 प्रतिशत आरक्षण सहित)
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में आरक्षण ।
    • सहायक कमांडेंट के स्तर तक सीधी भर्ती वाले पदों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण ।

(ख): गत पांच वर्षों में वर्ष वार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, केंद्रीय पीएसयू (सीपीएसयू) तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में भूतपूर्व सैनिकों की संख्या निम्नवत हैः-

वर्ष सीपीएसयू सीएपीएफ बैंक
2016 5016 3568 31756
2017 5139 3513 25875
2018 5569 4617 50918
2019 3744 3278 53378
2020 3156 3216 48985
2021 (जून, 2021 तक) 3414 6372 47572

(ग): गत पांच वर्षों के दौरान वर्ष-वार पेंशन प्राप्त करने वाले भूतपूर्व सैनिकों की संख्या निम्नवत है:-

वर्ष पेंशन प्राप्त करने वाले भूतपूर्व सैनिकों की कुल संख्या
2017 18,44,405
2018 18,68,156
2019 19,74,810
2020 20,11,375
2021 20,41,376

***

Source: Rajya Sabha PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 3
  • SANJAY KUMAR 2 years ago

    i am exservice man Sanjay Kumar. catagory hoon p2p to Kya belt forse or civil employe key liye elegieble hun ya nhi

  • अनिल कौशिक 2 years ago

    क्या कोई ग्रुप सी एक्स सर्विसमैन रिटायरमेंट के बाद किसी पीएसयू में ग्रुप ए नौकरी करने पर अपनी पेंशन तथा पीएसयू के वेतन(IDA पैटर्न) दोनों पर भारत सरकार का डीए प्राप्त करने का हकदार है?

    • Dharm singh meena 2 years ago

      भूतपूर्व सैनिक के Ritairment के बाद रेल्वे सुरक्षा बल मे ग्रुप c मे पुनर्नियुक्त होने पर उसकी पेंशन और वेतन दोनो का महंगाई भत्ता मिलेगा या नहीं, कृपा समाधान करे.