अग्निवीरों के लिए शिक्षा संबंधी योजनाएं Education Schemes for Agniveers
भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 219
उत्तर देने की तारीख: 18.07.2022
अग्निवीरों के लिए शिक्षा संबंधी योजनाएं
1219. श्री अभिषेक बनर्जी:
क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरों के लिए प्रस्तावित शिक्षा संबंधी योजनाओं में क्या अवसर हैं;
(ख) अग्निवीरों को शैक्षिक योग्यता प्रदान करने के लिए पैनल में शामिल संस्थानों का ब्यौरा क्या है; और
(ग) उक्त योजनाओं के अंतर्गत अग्निवीरों के प्रमाणन से पहले आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का ब्यौरा क्या है?
उत्तर
शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
(श्रीमती अन्नपूर्णा देवी)
(क) से (ग) : अग्निपथ योजना के अनुसार, कक्षा ‘ उत्तीर्ण करने के बाद नामांकन करने वाले अग्निवीरों को उनके द्वारा 4 वर्ष की अवधि पूर्ण करने के बाद 10 + 2 (समकक्ष) प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए एक प्रणाली स्थापित की जाएगी। इस पहल का समर्थन करने के लिए स्कूत्र शिक्षा और साक्षरता विभाग ने अपने स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के माध्यम से रक्षा प्राधिकारियों के परामर्श से एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है, जो 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण अग्निवीरों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने हेतु एवं सामान्य और अनुकूत्र पाठ्यक्रम और प्रासंगिक मूल्यांकन प्रणाली विकसित कर के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाता है।
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF EDUCATION
DEPARTMENT OF SCHOOL EDUCATION AND LITERACY
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 219
TO BE ANSWERED ON 18.07.2022
Education Schemes for Agniveers
219. SHRI ABHISHEK BANERJEE.
Will the Minister of Education be pleased to state:
(a) the scope of the education schemes proposed for Agniveers under the Agnipath scheme;
(b) the details of institutions empanelled to provide educational qualifications to Agniveers; and
(c) the details of examinations to be conducted before certification of Agniveers under such schemes’?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF EDUCATION
(SMT. ANNPURNA DEVI)
(a) to (c): As per Agnipath scheme, a system would be put in place to give Agniveers who have been enrolled after qualifying class ‘X’, a certificate for 10+2 (equivalent) on completion of their 4 year period.
To support this initiative, the Department of School Education and Literacy, through its autonomous institution, the National Institute of Open Schooling, has initiated a special programme in consultation with the Defence Authorities to enable those Agniveers who are 10th pass to further their education and obtain a 12th pass certificate by developing general and customized courses and relevant assessment.
Source: Lok Sabha PDF
COMMENTS