Defence Sector Recruitment रक्षा क्षेत्र में भर्ती

HomeDefence personnel

Defence Sector Recruitment रक्षा क्षेत्र में भर्ती

Defence Sector Recruitment रक्षा क्षेत्र में भर्ती

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF MILITARY AFFAIRS
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 52
TO BE ANSWERED ON 18th JULY, 2022

DEFENCE SECTOR RECRUITMENT

52. SHRI MALLIKARJUN KHARGE:
Will the Minister of Defence be pleased to state:

(a) whether it is a fact that the Indian Army has not recruited any person in the last two years;

(b) if so, the reasons therefor;

(c) the total shortage of manpower in all three armed forces, including both officer and non-officer rank;

(d) the average annual recruitment in the Armed Forces since 2015;

(e) whether the average recruitment figure is more than the proposed annual intake of Agniveers; and

(f) if so, how will the shortage of manpower in the Armed Forces be met with?

ANSWER

MINISTER OF STATE (SHRI AJAY BHATT)
IN THE MINISTRY OF DEFENCE

(a) & (b): No, Sir.

(c): Manpower shortages (depending on manpower requirements, Retirements, Premature retirements (PMR), invalidation are dynamic. Shortage with respect to authorized strength is:-

(1) Army – 64482 (as on 01.1.2020 and 116464 (as on 01.1.2022).

(ii) Navy – 13597 (as on 31.5.2022).

(iii) Indian Air Force – 5723 (as on 1.7.2022).

(d): The average annual recruitment in Army, Navy & Air Force is 60,000, 5332 and 5723 respectively.

(e) & (f): The matter is under subjudice in the Hon’ble Supreme Court of India.

****

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
सैन्य कार्य विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 52
18 जुलाई, 2022 को उत्तर के लिए

रक्षा क्षेत्र में भर्ती

52. श्री मल्लिकार्जुन खरगेः
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या यह सच है कि पिछले दो वर्षों में भारतीय सेना में किसी भी व्यक्ति की भर्ती नहीं की गयी है;

(ख) यदि हा, तो इसके क्या कारण है;

(ग) तीनों सशस्त्र सेनाओं में अधिकारियों और गैर अधिकारी रैंक के कर्मचारियों सहित कुल कितनी जनशक्ति की कमी है;

(घ) वष 2015 से सशस्त्र सेनाओं में औसत वार्षिक भर्ती कितनी हुई है;

(ड.) क्या वार्षिक भर्ती किए जाने वाले प्रस्तावित अग्निवीरों की अपेक्षा औसत भर्ती आंकड़ा अधिक है; और

(च) यदि हां, तो सशस्त्र सेनाओं में जनशक्ति की कमी को कैसें पूरा किया जाएगा?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अजय भट्ट)
(क) और (ख): जी, नहीं।

(ग): जनशक्ति में कमी (जनशक्ति आवश्यकताओं, सेवानिवृत्तियों, समयपूर्व सेवानिवृत्ति (पीएमआर), इन्वैलिडेशन के आधार पर) घटती-बढ़ती रहती है। प्राधिकृत संख्या से संबंधित कमी निम्नानुसार है

(i) सेना – 64482 (01.01.2020 तक और 116464 (01.01.2022 तक)

(ii) नौसेना – 13597 (31.5.2022 तक)

(iii) वायु सेना — 5723 (1.7.2022 तक)

(घ): सेना, नौसेना और वायु सेना में औसत वार्षिक भर्ती क्रमशः 60,000, 5332 और 5723 है।

(ड.) और (च): यह मामला भारत के माननीय उच्चतम न्‍यायालय  निर्णयाधीन है।

****

Source: Click here to view/download the PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0