Teachers in Kendriya Vidyalayas केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक – State/UT-wise details of Contractual Teachers engaged in KV

HomeKendriya Vidyalaya Sangathan

Teachers in Kendriya Vidyalayas केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक – State/UT-wise details of Contractual Teachers engaged in KV

Teachers in Kendriya Vidyalayas केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक – State/UT-wise details of Contractual Teachers engaged in KV during the last three years and current year

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF EDUCATION
DEPARTMENT OF SCHOOL EDUCATION & LITERACY

LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 1867
TO BE ANSWERED ON 14.03.2022

TEACHERS IN KENDRIYA VIDYALAYAS

1867. SHRI GAUTHAM SIGAMANI PON:
SHRI KULDEEP RAI SHARMA:
DR. AMOL RAMSING KOLHE:
SHRIMATI SUPRIYA SULE:
DR. SUBHASH RAMRAO BHAMRE:
SHRI C.N. ANNADURAI:
SHRIMATI MANJULATA MANDAL:
SHRI DHANUSH M. KUMAR:
SHRI OMPRAKASH BHUPALSINH alias PAWAN RAJENIMBALKAR:
SHRI GNANATHIRAVIAM S.:
SHRI GAJANAN KIRTIKAR:
DR. DNV SENTHILKUMAR. S.:

Will the Minister of EDUCATION be pleased to state:

(a) the number of ad-hoc/contractual teachers employed in Kendriya Vidyalayas during each of the last three years and the current year, State/UT-wise along with the criteria adopted by the Government for appointment of such teachers;

(b) the reasons for appointing ad-hoc/contractual teachers in Kendriya Vidyalayas;

(c) whether the Government is aware that thousands of teachers working on ad-hoc/contract basis in the country are reportedly not getting even minimum wages and if so, the details thereof and the reasons therefor along with reaction of the Government thereto;

(d) whether the Government plans to extend basic facilities and social security to these ad- hoc teachers or regularise them and if so, the details thereof;

(e) the details of teachers posted in different KVs during the last three years wherein vacancies/ posts did not exist at the time of posting and also were posted against zero vacancies, Category-wise;

(f) the details of norms that govern reposting of these surplus teachers; and

(g) whether all such surplus teachers have been reposted against their vacancies and if not, the details thereof, category-wise?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF EDUCATION (SMT. ANNPURNA DEVI)

(a) & (b) The State/UT-wise number of contractual teachers engaged in Kendriya Vidyalayas (KVs) during the last three years and the current year are annexed. Contractual teachers are engaged on short term basis against sanctioned posts vacancies arise due to transfer, retirement, leave etc. from time to time, who possess requisite qualifications as stipulated in the recruitment rules of KVS. These teachers are engaged by KVS so that the teaching- learning process is not hampered.

(c) The contractual teachers are paid consolidated amount which is above minimum wages.

(d) No, Sir.

(e) to (g) Do not arise.

****

teachers-in-kendriya-vidyalayas

भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: 1867
उत्तर देने की तारीख: 14.03.2022

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक

11867. श्री गौतम सिगामणि पोन:
श्री कुलदीप राय शर्मा:
डॉ. अमोत्र रामसिंह कोल्हे:
श्रीमती सुप्रिया सदानंद सुल्े:
डॉ. सुभाष रामराव भामरे:
श्री सी.एन.अन्नादुरई:
श्रीमती मंजुलता मंडल्र:
श्री धनुष एम. कुमार:
श्री ओम पवन राजेनिबांलकर
श्री एस.ज़ानतिरावियम:
श्री गजानन कार्तिकर:
डॉ. डी.एन.वी.सेंथिल कुमार एस. :

क्या शिक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:

(क) पिछले तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष और वर्तमान वर्ष के दौरान केंद्रीय विद्यालय में राज्य/संघ राज्य क्षेत्रवार कितने तदथ/संविदात्मक शिक्षक नियोजित किए गए हैं और उक्त शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सरकार द्वारा क्‍या मानदंड अपनाए जाते हैं;

(ख) केंद्रीय विद्यालयों में तदथ/संविदात्मक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए क्या कारण हैं;

(ग) कया सरकार को इस बात की जानकारी है कि देश में तदथ/अनुबंध के आधार पर कार्यरत हजारों शिक्षकों को कथित तौर पर न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके क्या कारण है तथा इस पर सरकार की कया प्रतिक्रिया है;

(घ) क्‍या सरकार इन तदर्थ शिक्षकों को बुनियादी सुविधा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने या उन्हें नियमित करने की योजना बना रही है ओर यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है;

(ड.) पिछले तीन वर्षों के दौरान उन विभिन्‍न केंद्रीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का श्रेणी-वार ब्यौरा क्‍या है जिनमें तैनाती के समय रिक्तियां/पद विद्यमान नहीं थे और शून्य रिक्तियां होने के बावजूद भी तैनाती की गई थी;

(च) इन अतिरिक्त शिक्षकों की पुन: तैनाती को नियंत्रित करने वाले मानवदंडों का ब्यौरा क्‍या है; और

(छ) क्‍या उक्त सभी शिक्षकों को उनकी रिक्तियों के अनुसार पुन: तैनाती की गई है और यदि नहीं, तो तत्संबंधी श्रेणी-वार ब्यौरा क्‍या है?

उत्तर

शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री
(श्रीमती अन्नपूर्णा देवी)

(क) और (ख): पिछले तीन वर्षों और चालू वर्ष के दौरान केन्द्रीय विद्यालयों (केवी) में कार्यरत संविदा शिक्षकों की राज्य संघ राज्य क्षेत्र-वार संख्या संलग्न है। केवीएस के भर्ती नियमों में निर्धारित आवश्यक योग्यताएं संविदा शिक्षकों को समय-समय पर स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति, छुट्टी आदि के कारण उत्पन्न रिक्त पदों के लिए स्वीकृत पदोाँ पर अल्पकालिक आधार पर नियुक्त किया जाता है। इन शिक्षकों को केवीएस द्वारा नियुक्त किया जाता है ताकि शिक्षण-सीखने की प्रक्रिया बाधित न हो।

(ग): संविदा शिक्षकों को समेकित राशि का भुगतान किया जाता है जो न्यूनतम वेतन से अधिक है।

(घ): जी, नहीं ।

(उ) से (छ): प्रश्न नहीं उठता ।

ANNEXURE

STATE/UT-WISE DETAILS OF CONTRACTUAL TEACHERS ENGAGED IN KENDRIYA VIDYALAYAS DURING THE LAST THREE YEARS AND CURRENT YEAR 

S.

No.

State/UT Name 2018-19 2019-20 2020-21 2021-22

(as on 28.02.2022)

1 Andaman & Nicobar 47 34 3 19
2 Andhra Pradesh 384 330 154 537
3 Arunachal Pradesh 188 152 57 157
4 Assam 826 721 249 428
5 Bihar 454 425 105 425
6 Chandigarh 44 46 19 45
7 Chattisgarh 429 401 109 297
8 Dadra and Nagar Haveli & Daman and Diu 0 13 9 18
9 Goa 71 51 10 58
10 Gujarat 420 355 111 261
11 Haryana 240 266 75 138
12 Himachal Pradesh 162 170 45 80
13 Jammu & Kashmir 407 410 165 340
14 Jharkhand 291 231 91 334
15 Karnataka 703 688 106 909
16 Kerala 435 410 255 678
17 Ladakh 27 25 8 16
18 Lakshadweep 9 10 2 0
19 Madhya Pradesh 1179 1114 203 892
20 Maharashtra 749 631 167 507
21 Manipur 125 105 48 81
22 Meghalaya 107 70 13 35
23 Mizoram 42 45 11 28
24 Nagaland 55 48 18 47
25 NCT of Delhi 750 719 307 439
26 Odisha 626 540 243 652
27 Puducherry 76 55 22 84
28 Punjab 551 519 257 403
29 Rajasthan 451 514 84 293
30 Sikkim 23 16 1 12
31 Tamil Nadu 764 708 246 941
32 Telangana 388 326 171 543
33 Tripura 107 80 28 61
34 Uttar Pradesh 1250 1370 388 915
35 Uttarakhand 470 478 159 248
36 West Bengal 772 666 126 200
Total 13622 12742 4065 11121

 *****

Source: Lok Sabha PDF View/Download

COMMENTS

WORDPRESS: 0