HomeDefence personnel

Issue of retirement at lower rank in Indian Air Force भारतीय वायु सेना में निचले रैंक पर सेवानिवृत्ति की समस्या

Issue of retirement at lower rank in Indian Air Force भारतीय वायु सेना में निचले रैंक पर सेवानिवृत्ति की समस्या

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF MILITARY AFFAIRS

RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO. 1968
TO BE ANSWERED ON 21ST MARCH, 2022

ISSUE OF RETIREMENT AT LOWER RANK

1968. SHRI S. SELVAGANABATHY:
Will the Minister of Defence be pleased to state:

(a) whether since 1st April 2015, IAF Officers in the rank of Group Captain (Substantive and Select) are retiring/superannuating in the lower rank of Wing Commander inspite of serving in the higher rank of Group Captain;

(b) if so, the number of such Officers who are affected in various branches of the IAF till date; and

(c) the actions initiated to promulgate the Gazette notification to obviate the issue of Group Captain (Substantive and Select) in the IAF who retire/superannuate in lower rank of Wing Commander?

A N S W E R

MINISTER OF STATE (SHRI AJAY BHATT) IN THE MINISTRY OF DEFENCE

(a): Yes, Sir.

(b): A total of 91 officers have retired in lower rank (Wing Commander) despite having served in the higher rank of Group Captain.

(c): Draft Gazette Notification (DGN) vetting is necessary for releasing of Pension Payment Order (PPO) in the rank of substantive Group Captain, which is currently under progress.

*****

issue-of-retirement-at-lower-rank

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
सैन्य कार्य विभाग

राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 1968
21 मार्च, 2022 को उत्तर के लिए

निचले रैंक पर सेवानिवृत्ति की समस्या

1968. श्री एस. सेल्वागनबेथीः

क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :

(क) क्या 1 अप्रैल, 2015 से भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन रैंक (स्थायी और चयन) के अधिकारी ग्रुप कैप्टन के उच्च रैंक पर अपनी सेवाएँ देने के बावजूद निचले रैंक विंग कमांडर में सेवानिवृत्ति/अधिवरषिता प्राप्त कर रहे हैं;

(ख) यदि हाँ, तो भारतीय वायु सेना की विभिन्‍न शाखा में आज की तारीख तक प्रभावित हुए ऐसे अधिकारियों की संख्या कितनी है; और

(ग) भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन (स्थायी और चयन) की निचले रैंक विंग कमांडर से सेवानिवृत्ति/अधिवषिता प्राप्त करने वाले अधिकारियों की समस्या के निवारण हेतु गजट अधिसूचना को लागू करने के लिए क्‍या कारवाई शुरू की गई है?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अजय भट्ट)

(क) जी, हाँ।

(ख) ग्रुप कैप्टन की उच्च रैंक में सेवाएं देने के बावजूद कुल 91 अधिकारी निचले रैंक (विंग कमांडर) में सेवानिवृत्त हुए हैं। और;

(ग) स्‍थायी ग्रुप कैप्‍टन की रैंक में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी करने के लिए प्रारूप गजट अधिसूचना (डीजीएन) की विधीक्षा आवश्‍यक है जिस पर वर्तमान में कार्रवाई की जा रही है।

Source: Rajya Sabha PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0