Cadre Review of Group ‘A’, ‘B’ and ‘C’ Officers and Staff वर्ग ‘क’, ‘ख’, और ‘ग’ के अधिकारियों और कर्मचारियों की काडर समीक्षा

HomeCadre Restructuring

Cadre Review of Group ‘A’, ‘B’ and ‘C’ Officers and Staff वर्ग ‘क’, ‘ख’, और ‘ग’ के अधिकारियों और कर्मचारियों की काडर समीक्षा

Cadre Review of Group ‘A’, ‘B’ and ‘C’ Officers and Staff वर्ग ‘क’, ‘ख’, और ‘ग’ के अधिकारियों और कर्मचारियों की काडर समीक्षा

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF HOUSING AND URBAN AFFAIRS

RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO. 1346
TO BE ANSWERED ON MARCH 14, 2022

CADRE REVIEW OF GROUP ‘A’, ‘B’ AND ‘C’ OFFICERS AND STAFF

NO. 1346. SMT. PHULO DEVI NETAM:

Will the Minister of Housing and Urban Affairs be pleased to state:

(a) Whether it 1s fact that as per the guidelines issued by the DoPT, the cadre review of Group ‘A’, ‘B’ and ‘C’ officers and staff 1s overdue in Central Public Works Department;

(b) If so, the details thereof; and

(c) The time frame within which the cadre review of Group ‘A’, ‘B’ and ‘C’ officers and staff of Central Public Works Department will be finalized?

ANSWER

THE MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF HOUSING AND URBAN AFFAIRS
(SHRI KAUSHAL KISHORE)

(a) to (c): Cadre Review of Horticulture cadre of Central Public Works Department (CPWD) has been carried out in April 2019. Review of other cadres such as Central Engineering (Civil) Services (CES), Central Electrical & Mechanical Engineering Services (CEMES), Central Architects Services (CAS), Subordinate Engineering Cadre, Ministerial Cadre etc. of CPWD are due. Time frame for finalization of the same cannot be assessed at present.

***

cadre-review-of-group-a-b-and-c-officers-and-staff

भारत सरकार
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय

राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न सं.1346
14 मार्च, 2022 को उत्तर के लिए

वर्ग ‘क’, ‘ख’, और ‘ग’ के अधिकारियों और कर्मचारियों की काडर समीक्षा

1346 श्रीमती फूलो देवी नेतमः

क्या आवासन और शहरी कार्य मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्‍या यह सच है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में वर्ग ‘क’, ‘ख’, और ‘ग’ के अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी समय से काडर समीक्षा नहीं हुई है।

(ख) यदि हाँ, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ग) केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के वर्ग ‘क’, ‘ख’, और ‘ग’ के अधिकारियों और कर्मचारियों की काडर समीक्षा को पूर्ण करने के लिए तय समय-सीमा क्‍या है?

उत्तर

आवासन औओर शहरी कार्य राज्य मंत्री
(श्री कौशल किशोर)

(क) से (ग): केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के उद्यान-विज्ञान संवर्ग की संवर्ग समीक्षा अप्रैल 2019 में की गई थी। सीपीडब्ल्यूडी के अन्य संवर्ग जैसे केंद्रीय इंजीनियरिंग (सिविल) सेवा (सीईएस), केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकल एवं यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा, (सीईएमईएस) केंद्रीय वास्तुकला सेवा (सीएएस), अधीनस्थ इंजीनियरिंग संवर्ग, मिनिस्टीरियल संवर्ग आदि की समीक्षा की जानी है। इसे अंतिम रूप देने की समय-सीमा का आंकलन इस समय नहीं किया जा सकता है।

Source: Rajya Sabha PDF View/Download

COMMENTS

WORDPRESS: 0