No shortage of Funds for Security Forces for their day-to-day activities like ration allowance: Govt.
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF HOME AFFAIRS
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO.373
TO BE ANSWERED ON THE 1ST DECEMBER, 2021/ 10 AGRAHAYANA, 1943 (SAKA)
SHORTAGE OF FUNDS FOR SECURITY FORCES
373. DR. KIRODI LAL MEENA:
Will the Minister of HOME AFFAIRS be pleased to state:
(a) whether Government is aware of the fact that some security forces, paramilitary forces and investigative agencies, etc. are facing shortage of funds for their day-to-day activities like ration allowances, etc;
(b) if so, the details thereof and the steps being taken by Government in this regard;
(c) whether Government is considering to provide paramilitary forces leave and transfer benefit to their home States, if so, the details thereof; and
(d) if not, the reasons therefor?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF HOME AFFAIRS (SHRI NITYANAND RAI)
(a): There is no shortage of funds in Central Armed Police Forces (CAPFs)/Paramilitary Forces and Investigative Agencies for their day to day activities.
(b): Question does not arise.
(c)&(d): Leave and transfer benefits to the Central Armed Police Forces (CAPFs)/Paramilitary Forces personnel are being regulated in accordance with the extant leave rules and transfer policy of the respective Forces.
******
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 373
दिनांक 01.12.2021/ 10 अग्रहायण, 1943 (शक) को उत्तर के लिए
सुरक्षा बलों के लिए निधियों की कमी
373# डा. किरोड़ी लाल मीणा
क्या गृह मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार को यह जानकारी है कि कुछ सुरक्षा बल, अर्ध सैनिक बल और जांच एजेंसियों आदि राशन भत्ते आदि जैसी अपनी दिन – प्रतिदिन की गतिवधियों के लिए निधि की कमी का सामना कर रही हैं;
(ख) यदि हाँ, तो तत्संबधी ब्यौरा क्या है और सरकार द्वारा इस संबंध क्या कदम उठाए जा रहें हैं;
(ग) क्या सरकार अर्धसैनिक बलों को उनके गृह राज्यों के लिए अवकाश और स्थानान्तरण लाभ देने का विचार कर रही है, यदि हाँ तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(घ) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं?
उत्तर
गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री नित्यानंद राय)
(क) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफएस)/अर्धसैनिक बलों और जांच एजेंसियों के पास उनकी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
(ख) प्रश्न नहीं उठता।
(ग) और (घ) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफएस)/अध॑सैनिक बलों के कर्मियों के अवकाश और स्थानांतरण लाभों को संबंधित बलों के मौजूदा अवकाश नियमों और स्थानांतरण नीति के अनुसार विनियमित किया जा रहा है।
****
Source: Rajya Sabha PDF Hindi/English
COMMENTS