उ.प्र. सैनिक पुनर्वास निधि द्वारा संचालित योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि

HomeEX-SERVICEMAN

उ.प्र. सैनिक पुनर्वास निधि द्वारा संचालित योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि

उ.प्र. सैनिक पुनर्वास निधि द्वारा संचालित योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि

दूरभाष : (0522) 2239523
कार्यालय सचिव उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि
राज्यपाल सचिवालय, लखनऊ

पत्रांक: 769/छ:/2/एसपीएन

दिनांक: 02 नवम्‍बर, 2021

उप महानिदेशक (DDG)
निदेशालय आर्मी वेटरन सेल (DIAV)
104 कावालरी रोड
नई दिल्ली कैन्ट-110010

विषय: निधि द्वारा संचालित योजनाओं में दी जाने वाली धनराशि में वृद्धि

महोदय,

1. आप अवगत ही हैं कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों/ उनके आश्रितों के कल्याणार्थ इस कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओ को ऑनलाईन किये जाने हेतु एक वेबसाइट (www.upspnlko.up.gov.in) का माननीय श्री राज्यपाल महोदया द्वारा दिनांक 07 दिसम्बर 2019 को लोकार्पण किया गया है जिससे योजनाओं के अन्तर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का पूर्व सैनिकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

2. माननीया श्री राज्यपाल, उ0प्र0,/अध्यक्ष निधि द्वारा निम्न योजनाओं में दी जाने वाली आर्थिक सहायता को पुनः बढाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी जिसका विवरण निम्नवत्‌ हैः-

(क) वार्षिक शैक्षिक सहायता योजना में बढ़ोत्तरी (वित्तीय वर्ष 2020-21 से)

क्रम सं0 कक्षा स्‍तर पूर्व की दरें वित्‍तीय वर्ष 2020-21 से प्रभावी दरें
1 कक्षा 9-10 5,000/- 6,500/-
2 कक्षा 11-12 6,000/- 7,500/-
3 स्नातक स्तर (बीए0 तथा बी0काम0 बी0एस0सी0, बी0एड0, बी0बी0ए0 आदि) 7,000/- 8,500/-
4 स्‍नातकोत्‍तर स्तर – (एम0ए0, एम0काम0, एम0एस0सी0 आदि) 9,000/- 11,000/-
5 इण्टर स्तर तक के तकनीकी कोर्स – आई0टी0आई0 एवं अन्य सर्टिफिकेट कोर्स 10,000/- 13,000/-
6 स्नातक तथा स्नातक स्तर के तकनीकी कोर्स

(बी0ए0एम0एस0, बी0डी0एस0, बी0टेक0, बी0बी0एस0सी0, एम0बी0ए0, एम0बी0बी0एस0 आदि)

25,000/- 30,000/-

(ख) NDA/IMA/OTA/AF Academy/Naval Academy/Women Entry में उत्तीर्ण होने वाले उत्तर प्रदेश के जेए0सीएओ0 रैंक तक के पूर्व सैनिकों / उनकी विधवाओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता – रू0 50,000/- से बढ़ाकर रू0 1 ,00,000 /-

(ग) उत्तर प्रदेश के जेएसी०ओ0० रैंक तक के पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता – रू0 50,000/- से बढ़ाकर रू0 1,00,000/-

3. अतः अनुरोध है कि निधि की योजनाओं में बढ़ायी गयी धनराशि को उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराये जाने हेतु अपनी वेबसाइट में अपलोड कराने की कृपा करें। निधि की योजनाओं से संबंधित ब्रोशर की प्रति भी प्रचार-प्रसार हेतु संलग्न है।

भवदीय,

(ब्रिगेडियर रवि)
(अ0प्रा0)
सचिव

up-sainik-punarvas-nidhi-increase-in-scheme-amount-page-1 up-sainik-punarvas-nidhi-increase-in-scheme-amount-page-2

Source: Click here to view/download the PDF

COMMENTS

WORDPRESS: 0