जुलाई 2021 से DA/DR वाली बैठक के नहीं आये नतीजे, वित्त मंत्रालय को करना पड़ा अफवाह का खंडन
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) को लेकर शनिवार को अहम बैठक हुई है। यह बैठक केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के अधिकारियों के बीच हुई है।
जुलाई 2021 से DA/DR वाली बैठक के नहीं आये नतीजे, वित्त मंत्रालय को करना पड़ा अफवाह का खंडन
जुलाई 2021 में DA और DR बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स का इंतजार खत्म हो सकता है। कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी
सोशल मीडिया पर वायरल इस चिट्ठी में कहा गया है कि केंद्र सरकार के स्टाफ को डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ जुलाई 2021 से रिज्यूम किया जा रहा है। इस पत्र में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार के स्टाफ का डीए और DR दिया गया था जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जा रहा है। इस बारे में पीआईबी ने कहा है कि यह चिट्ठी गलत है और इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।
कई मुद्दों पर बनी सहमति
62 लाख पेंशनर्स को फायदा
कोरोना संकट की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी। तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 62लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। देखें:- Restoring the frozen DA / DR from 01.07.2021 – Process would be initiated for getting the Cabinet Approval: Cabinet Secretary
कितना मिलेगा एरियर
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक केंद्र सरकार के लेवल 1 कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये होगा जबकि लेवल 14 के कर्मचारियों का डीए एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बकाये का भुगतान जुलाई, अगस्त और सितंबर में तीन किस्तों में किया जाएगा। साथ ही जून 2021 के डीए की घोषणा अक्टूबर और दिसंबर 2021 के बीच हो सकती है।
सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र
अब तक केंद्र सरकार से DA और DR के बारे में कोई जानकारी भले ही सामने ना आई हो लेकिन वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पत्र को फर्जी बताया जा रहा है। भारत सरकार के प्रेस एवं इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह चिट्ठी पूरी तरीके से फर्जी है और इस बारे में सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।
श्रोत: Navbharattimes
COMMENTS