HomeNewsDearness Allowance

जुलाई 2021 से DA/DR वाली बैठक के नहीं आये नतीजे, वित्त मंत्रालय को करना पड़ा अफवाह का खंडन

जुलाई 2021 से DA/DR वाली बैठक के नहीं आये नतीजे, वित्त मंत्रालय को करना पड़ा अफवाह का खंडन

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) को लेकर शनिवार को अहम बैठक हुई है। यह बैठक केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) और वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के अधिकारियों के बीच हुई है।

जुलाई 2021 से DA/DR वाली बैठक के नहीं आये नतीजे, वित्त मंत्रालय को करना पड़ा अफवाह का खंडन

जुलाई 2021 में DA और DR बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार के 52 लाख कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स का इंतजार खत्म हो सकता है। कोरोना की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी

 

सोशल मीडिया पर वायरल इस चिट्ठी में कहा गया है कि केंद्र सरकार के स्टाफ को डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ जुलाई 2021 से रिज्यूम किया जा रहा है। इस पत्र में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार के स्टाफ का डीए और DR दिया गया था जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया जा रहा है। इस बारे में पीआईबी ने कहा है कि यह चिट्ठी गलत है और इसका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है।

कई मुद्दों पर बनी सहमति

decision-taken-48th-meeting-of-the-national-council-jcm-held-26-06-2021

आज NC JCM की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई , जिसमें कुल 30 मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई , कई मसलो पर सहमति भी बनी। नेशनल काउंसिल जेसीएम की मीटिंग में केंद्र सरकार के साथ होने वाली बातचीत के लिए मुद्दे तय किए गए। नेशनल काउंसिल जेसीएम के स्टाफ साइड मीटिंग में कुल 29 एजेंडा पॉइंट निर्धारित किए थे जो सर्वसम्मति से तय किए गए। इस बैठक में ही सरकार द्वारा 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कॉरपोरेटाइजेशन के खिलाफ कैबिनेट सेक्रेटरी को एक विरोध पत्र सौंपने पर सहमति व्यक्त की गई। देखें:- Decision taken 48th Meeting of the National Council, (JCM) held 26.06.2021: Outcome issued by Secretary, NC Staff Side

62 लाख पेंशनर्स को फायदा

restoring-the-frozen-da-dr-from-01-07-2021-process-would-be-initiated

 

कोरोना संकट की वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को देय महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) की तीन किस्त पर रोक लगाई गई थी। तीनों किस्त मिलने के बाद कुल डीए बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा जिसमें 1 जनवरी 2020 से फीसदी, 1 जुलाई 2020 से 4 फीसदी और 1 जनवरी 2021 से 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है। इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 62लाख पेंशनर्स को फायदा होगा। देखें:- Restoring the frozen DA / DR from 01.07.2021 – Process would be initiated for getting the Cabinet Approval: Cabinet Secretary

कितना मिलेगा एरियर

 

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक केंद्र सरकार के लेवल 1 कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपये से 37,554 रुपये होगा जबकि लेवल 14 के कर्मचारियों का डीए एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बकाये का भुगतान जुलाई, अगस्त और सितंबर में तीन किस्तों में किया जाएगा। साथ ही जून 2021 के डीए की घोषणा अक्टूबर और दिसंबर 2021 के बीच हो सकती है।

सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र

resumption-of-da-and-dr-from-july-2021-fake-order-circulating in media

resumption of da and dr from july 2021 fake order circulating in media

 

अब तक केंद्र सरकार से DA और DR के बारे में कोई जानकारी भले ही सामने ना आई हो लेकिन वित्त सचिव टीवी सोमनाथन के हस्ताक्षर वाली एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पत्र को फर्जी बताया जा रहा है। भारत सरकार के प्रेस एवं इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह चिट्ठी पूरी तरीके से फर्जी है और इस बारे में सच्चाई का पता लगाया जा रहा है।

resumption-of-da-and-dr-from-july-2021-fake-document

श्रोत: Navbharattimes

COMMENTS

WORDPRESS: 0