HomeNewsDearness Allowance

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 17 से 28 फीसदी DA! हो रही तैयारी: जनसत्‍ता

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा 17 से 28 फीसदी DA! हो रही तैयारी: जनसत्‍ता

7th Pay Commission: 17 से 28 फीसदी हो सकता है DA!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगा ये तोहफा! हो रही तैयारी

da-may-be-17-to-28-percent-salary-and-pension-will-be-increased7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: जून के बाद कर्मचारियों को नई दर (28 फीसदी) से डीए का भुगतान हो सकता है। इसमें जनवरी से जून 2020 तक डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है।

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द 17 फीसदी की बजाय 28 फीसदी तक महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान संभव है। जुलाई से इसका फायदा मिलने की संभावना है। कोरोना संकट के चलते बीते साल अप्रैल से डीए पुरानी दर (17 फीसदी) की दर पर दिया जा रहा है।

सरकार ने डीए बढ़ोत्तरी पर जून 2021 तक रोक लगाई हुई है। लॉकडाउन के चलते सरकार ने आर्थिक हालात को देखते हुए यह फैसला लिया था।

ऐसे में जून के बाद कर्मचारियों को नई दर (28 फीसदी) से डीए का भुगतान हो सकता है। इसमें जनवरी से जून 2020 तक डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी, जुलाई से दिसंबर 2020 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी और जनवरी से जून 2021 तक 4 फीसदी बढ़ोतरी शामिल है।

मालूम हो कि सरकार साल में दो बार डीए बढ़ोत्तरी करती है। वहीं कर्मचारियों की डीए की तीन किस्त (1.1.2020, 1.7.2020 और 1.1.2021) से लंबित है। इन लंबित किस्तों का भुगतान कब तक किया जाएगा इसका हल निकालने के लिए, नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के अधिकारी नियमित संपर्क में हैं।

हाल में 1.5 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को वेरिएबल डीए पर बड़ी सौगात मिली है। सरकार ने वेरिएबल डीए 105 रुपये से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति महीना कर दिया है। यानी की सरकार ने वेरिएबल डीए को दोगुना कर दिया है। कांट्रैक्ट या कैजुअल दोनों ही तरह के कर्मचारियों को इस बढ़ी दर का फायदा देने का एलान हुआ है।

Read at: Jansatta

COMMENTS

WORDPRESS: 1
  • Bhupendra Jangir 3 years ago

    आपके लेख में DA की दरें उचित क्रम में नहीं लिखी हुई।
    जनवरी 2020 से DA 3 नहीं बल्कि 4% और जुलाई 2020 से DA 4 नहीं बल्कि 3% की दर से बढ़ेगा। जनवरी 2021 से DA 4% ही होगा।