HomeNewsJCM

DA hike in June 2021: According to the JCM the center may announce जेसीएम के अनुसार जून 2021 में DA बढ़ोतरी की घोषणा

DA hike in June 2021: According to the JCM the center may announce जेसीएम के अनुसार जून 2021 में DA बढ़ोतरी की घोषणा

केंद्रीय कर्मचारियों के DA बढ़ोतरी में फिर अड़ंगा! अब जून में ऐलान की उम्मीद

7th Pay Commission: 1 जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के ऐलान में अभी और देरी हो सकती है. नेशनल काउंसिल-JCM-स्टाफ साइड के मुताबिक केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का ऐलान जून में कर सकती है.

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: 1 जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के ऐलान में अभी और देरी हो सकती है. नेशनल काउंसिल-JCM-स्टाफ साइड के मुताबिक केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी का ऐलान जून में कर सकती है. हालांकि JCM अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA में बढ़ोतरी बेसिक सैलरी का कम से कम 4 परसेंट होगी.

DA में बढ़ोतरी में होगी देरी?

1 जनवरी 2021 के DA बढ़ोतरी में देरी के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए स्टाफ साइड के सेक्रेटरी शिवा गोपाल मिश्रा कहते हैं कि हम वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं. इनका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की वजह से केंद्र सरकार की पूरी योजना ही गड़बड़ हो गई. इसलिए सबकुछ एक महीना आगे खिसक गया है. जिस DA बढ़ोतरी का ऐलान अप्रैल अंत तक या मई मध्य तक होना था था अब वो जून तक खिसक गई है.

1 जुलाई से शुरू होना है रुका DA

शिवा गोपाल मिश्रा का कहना है कि इससे केंद्रीय कर्मचारियों के 7th CPC पे मैट्रिक्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने पहले ही कर्मचारियों और पेंशनर्स का DA, DR जून 2021 तक फ्रीज करके रखा हुआ है. मार्च 2021 में राज्य सभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि DA, DR बढ़ोतरियों को फिर से 1 जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा. इसलिए अगर 1 जनवरी 2021 का DA बढ़ोतरी आज ऐलान हो भी जाता है तो ये शुरू 1 जुलाई 2021 से ही होगा. [View: जून 2021 के बाद भी डीए फ्रीज करने के संकेत, कर्मचारी नेताओं ने कैबिनेट सेक्रेटरी से की बात]

कितना बढ़ेगा DA

DA में कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद है, इस सवाल के जवाब में शिवा गोपाल मिश्रा कहते हैं कि DA बढ़ोतरी की कैलकुलेशन के हिसाब से जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए औसत महंगाई करीब 3.5 परसेंट रही है इसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 परसेंट के करीब बढ़ेगा. [View: Dearness Allowance: एकसाथ बढ़ेगा 11 फीसदी महंगाई भत्ता, DA 28 फीसदी होगी]

3 पेंडिंग DA का क्या होगा 

तीन पेंडिंग DA की किस्तों को लेकर शिवा गोपाल मिश्रा का कहना है कि हम इसे लेकर केंद्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क में हैं. और हम जल्द ही इस मुद्दे पर बैठकर इसका हल निकालने वाले हैं. अच्छी बात है कि सरकार DA की बकाया किस्तों को देने के खिलाफ नहीं है. हमने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वो कर्मचारियों को DA की बकाया तीन किस्तों को अगर एक साथ देने में समर्थ नहीं हैं तो उसे कई हिस्सों में भी दे सकते हैं. [Zee News India]

7th Pay Commission: Centre likely to announce DA hike in June

According to the National Council of Joint Consultative Machinery (JCM) – Staff Side, the center may announce a DA hike in June 2021

Due to the second wave of Covid-19 in India, the central government employees may have to wait a bit longer as the announcement for Dearness Allowance (DA) hike due since January 1, 2021 may get further delayed. According to the National Council of Joint Consultative Machinery (JCM) – Staff Side, the center may announce a DA hike in June 2021. The JCM office-bearer mentioned that the DA hike would be to the tune of at least 4 per cent of the basic salary of a central government employee. [View: Will Central Govt Employees Get Pending Dearness Allowance From July 1? Check Latest Updates Here]

“We are in constant touch with the Department of Expenditure officials at the Ministry of Finance and the Department of Personnel & Training (DoPT) officials. They believe that the whole plan of the center has got disturbed after the second wave of Covid-19 in India and hence everything has been shifted by near one month. So, the DA hike announcement which was expected by April end or by May first fortnight may now get shifted to June,” said Shiva Gopal Mishra, Secretary – Staff Side at the National Council of JCM.

He further stated that it won’t have much impact on the central government employees’ 7th CPC pay matrix as the center has already frozen DA and DR benefits of central government servants and pensioners till June 2021. In March 2021, the Minister of State (MoS) at the Ministry of Finance announced in the Upper House of the parliament that DA and DR benefits will be restored from July 1, 2021. So, even if the DA hike due since January 1, 2021 is announced today, it will be restored from 1st July only. [View: Expected DA : Calculated Dearness Allowance जनवरी 2021 से महंगाई भत्ता 28%]

Speaking on the percentage of DA hike, he said, “As per the DA hike calculation, average inflation for July to December 2020 comes around 3.5 per cent that means the minimum DA hike that a central government will get is 4 per cent of their basic salary.”

“We have recommended the center to pay DA installments of the central government employee in parts if they are unable to pay the three installments of DA to around 52 lakh employees in one go,” he informed.

He further added that the JCM and other concerned central government officials are in constant touch and they are soon going to sit together and discuss about the payment of three DA installments. [Businesstoday]

da-hike-in-june-2021-according-to-the-jcm-the-center-may-announce

COMMENTS

WORDPRESS: 0