Implementation of Digital Life Certificate Programme of Defence Civilian Pensioners: PCDA (CC) Order dated 08.01.2021
Office of the Principal Controller of Defence Accounts (Central Command)
Cariappa Road, Cantt., Lucknow, Pin Code – 226002
संo PT/3088/DLCP/खण्ड-VI
दिनांक: 08/01/2021
सेवा में,
The Officer-In-Charge,
Concerned Sub Offices,
Under PZDA(CC), Lucknow
विषय:- Implementation of Digital Life Certificate Programme of Defence Civilian Pensioners.
संदर्भ:- इस कार्यात्रय के पत्रांक DO No.PT/3088/DLCP/Vol-IV दिनांक 30/03/2017 एवं पत्र दिनांक 13/06/2016,18/09/2017, 17/11/2017, 29/05/2018,31/07/2018,16/10/ 2018, 16/04/2019, 07/05/2019, 03/06/2020 एवं 25/09/2020
उपरोक्त विषय पर संदर्भित पत्रो के माध्यम से मांगी गयी रिपोर्ट के आधार पर उपकार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट में Civilians Officials के 100% Aadhar संख्या लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। जबकि Defence Civilian Pensioners के मामले में कछ यूनिटों दवारा 100% Aadhar नामांकन लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका है | जोकि CDS(IDS) दवारा निर्धारित लक्ष्य यानि 100% Aadhar नामांकन लक्ष्य यानि 100% Aadhar नामांकन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये शेष है ।
अतः आपसे अनुरोध है कि Defence Civilian Pensioners के मामले में 100% Aadhar नामांकन का लक्ष्य की प्राप्ति हेतु यूनिट के कमांडिंग आफिसर से सम्पर्क कर शेष बचे हुये Defence Civilian Pensioners के Aadhar संख्या प्राप्त कर 100% लक्ष्य प्राप्ति कि रिपोर्ट शीघ्र इस कार्यालय को प्रेषित करे ताकि संकलन उपरान्त विषयक रिपोर्ट CDA(IDS) प्रेषित की जा सके।
इस सम्बन्ध में आपके कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाली यूनिट, जिनके Defence Civilian Pensioners के Aadhar नामांकन अभी शेष है, की latest रिपोर्ट जो निम्नलिखित है:-
SI No | No of Pensioners | No of Pensioner enrolled | Balance |
उपरोक्त विषयक रिपोर्ट वेतन तकनीक की वेबसाईट पर [email protected] पर भी प्रेषित करें।
संलग्नक:
लेखा अधिकारी (वे०त०)
COMMENTS