HomeNews

JEE Advanced 2020: No Need of 75% marks in Class 12 for admissions in IIT for this year -आसानी से दाखिला, JEE में नहीं जरूरी होंगे 12वीं के मार्क्स

JEE Advanced 2020: No Need of 75% marks in Class 12 for admissions in IIT for this year – अब IIT में होगा आसानी से दाखिला, JEE में नहीं जरूरी होंगे 12वीं के मार्क्स

JEE Advanced 2020: Union HRD Minister Dr. Ramesh Pokhriyal on Friday said that the Joint Admission Board has decided that the candidates who will clear the JEE Advanced will be eligible for admission to IITs irrespective of their class 12 marks. The decision has been taken due to the partial cancellation of class 12 board exams by several boards.

jee-advanced-2020-no-need-of-75-marks-in-class-12-for-admissions-in-iit-for-this-year

The Minister on his official twitter handle wrote, “Due to the partial cancellation of class XII exams by several Boards, Joint Admission Board (JAB) has decided to relax the eligibility criterion for #JEE (Advanced) 2020 qualified candidates this time.”

Usually, candidates must have secured at least 75% aggregate marks in the Class XII (or an equivalent) Board examination or should figure out in the top 20 percentile of successful candidates in their respective Class XII (or equivalent) board examination. The aggregate marks for SC, ST, and PwD candidates should be at least 65%.

JEE Advanced 2020: अब IIT में होगा आसानी से दाखिला, JEE में नहीं जरूरी होंगे 12वीं के मार्क्स!

नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (NTA) ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (JEE) आयोजन सितंबर में करेगी. वहीं दूसरी ओर सीबीएसई ने अभी तक 12वीं के परिणाम जारी नहीं किए हैं. इन सभी स्थितियों को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) एडमिशन क्राइटेरिया में इस साल कुछ बदलाव किया जा रहा है

कोरोना वायरस की वजह से अब आईआईटी की एडमिशन प्रक्रिया में भी कुछ छूट दी जा सकती है. ऐसे में इस साल कक्षा 12वीं के मार्क्स को न जोड़ने पर विचार किया जा रहा है.

CBSE Revised Academic Curriculum for the session 2020-21- Circular Dt 07 July, 2020

आमतौर पर, जेईई (एडवांस्ड) में जनरल कैटेगरी के रैंक होल्डर के 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होने चाहिए या टॉप 20 पर्सेंटाइल में नाम होना चाहिए.

SC/ST छात्रों के 12वीं में कम से कम 65 फीसदी नंबर होना चाहिए या टॉप 20 पर्सेंटाइल. तभी उन्हें आईआईटी में एडमिशन मिल सकता है.

वहीं कोरोना वायरस के कारण 10वीं-12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. ऐसे में IIT में एडमिशन को लेकर कुछ नियमों पर विचार किया जा रहा है. इस महीने की शुरुआत में जॉइंट इंप्लिमेंटेशन कमिटी (JIC) की एक मीटिंग में कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बात की गई थी.

मीटिंग के दौरान, जेईई के सभी चेयरपर्सन ने प्रस्ताव दिया कि इस साल कक्षा 12वीं में मार्क्स के नियमों को हटा देना देना चाहिए. क्योंकि हर राज्य ने कोरोना वायरस के कारण बोर्ड परीक्षा को लेकर अलग- अलग कदम उठाए हैं.

JIC की मीटिंग में इस बात को लेकर आम सहमति बनी कि इस साल जेईई एडवांस्ड क्लियर करने वाले उम्मीदवारों के लिए सिर्फ बोर्ड परीक्षा पास होने का नियम ही बनाया जाए. अगर ये नियम लागू हो जाता है तो ये मायने नहीं रखा जाएगा कि रैंक होल्डर के 12वीं में कितने मार्क्स आए हैं, उनके लिए इतना ही काफी होगी कि उन्होंने 12वीं कक्षा पास कर ली है.

Details of the Admission Procedure From Class I and II to VIII and IX and XI in Kendriya Vidyalaya: KVS Admission Guidelines 2020

कोरोना वायरस के कारण जेईई मेन परीक्षा दो बार टल चुकी है. पहले ये परीक्षा अप्रैल में होनी थी, फिर जुलाई में. अब इस परीक्षा का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक होगा वहीं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 27 सितंबर को होगी.

Source: News Agency

COMMENTS

WORDPRESS: 2