केंद्रीयकर्मियों के वेतन में कटौती नहीं No cut in salary of Central Govt.: Finance Ministry

HomeNewsFin Min Order

केंद्रीयकर्मियों के वेतन में कटौती नहीं No cut in salary of Central Govt.: Finance Ministry

केंद्रीयकर्मियों के वेतन में कटौती नहीं No cut in salary of Central Govt.: Finance Ministry Says no Proposal to Cut 30 percent Salary of Central Govt employees

केंद्र सरकार के कर्मियों के वेतन में किसी भी तरह की कटौती का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं : वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया में मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा कि केंद्र सरकार के किसी भी श्रेणी के कर्मचारियों के मौजूदा वेतन में किसी तरह की कटौती का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 2200 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच केंद्र सरकार ने इस बात से साफ इनकार किया है कि किसी भी केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव है.

वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी. वित्त मंत्रालय की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी कटौती के लिए सरकार के विचार के तहत कोई प्रस्ताव नहीं है. मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और जिनका कोई आधार नहीं है.

salary-cut-news-hindi-english

Finance Ministry Says no Proposal to Cut 30 percent Salary of Central Govt employees

Some News Channels claimed that central Government is considering across the board pay cut for Central Government Employees amidst of corona virus outbreak.

View:

It went further to say that the Pay cut proposal yet to be accepted by central government, if accepted there will be 30% salary Cut to Apex Level Pay Scales Like Secretaries and Executive Levels and then coming down in a graded manner to the lower level up to Group C employees except erstwhile Group D Employees.

But the official twitter handle of Ministry of Finance has refuted this media reports. It reassured that there is no such proposal is under consideration. The Finance Ministry has tweeted the following

There is no proposal under consideration of Govt for any cut whatsoever in the existing salary of any category of central government employees. The reports in some section of media are false and have no basis whatsoever.

COMMENTS

WORDPRESS: 0