Question on PSU Status to Ordnance Factories आयुध निर्माणियों को पीएसयू का दर्जा पर सवाल
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO: 613
ANSWERED ON: 20.11.2019
PSU Status to Ordnance Factories
T. R. Paarivendhar
A. Ganeshamurthi
Will the Minister of DEFENCE be pleased to state:-
(a) whether the Government has taken a decision to convert all the existing 41 ordnance factories functioning in various States into Public Sector Unit (PSU);
(b) if so, the details thereof and the reasons therefor;
(c) whether the Union Government has taken views of all stakeholders in this regard;
(d) if so, the details thereof; and
(e) the number of employees working in these ordnance factories?
ANSWER
MINISTER OF STATE (SHRI SHRIPAD NAIK) IN THE MINISTRY OF DEFENCE
(a) No, Sir.
(b) to (d): Does not arise.
(e) As on 01.11.2019, the total number of employees in Ordnance Factory Organisation are 80,754.
*****
भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
रक्षा उत्पादन विभाग
लोक सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 613
20 नवंबर, 2019 को उत्तर के लिए
आयुध निर्माणियों को पीएसयू का दर्जा
613. डॉ. टी.आर.पारिवेन्धर :
श्री ए. गणेशमूर्ति :
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या सरकार ने विभिन्न राज्यों में कार्यत सभी 41 आयुध निर्माणियों को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) में बदलने का निर्णय लिया है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और इसके क्या कारण हैं;
(ग) क्या केन्द्र सरकार ने इस संबंध में सभी हितधारकों की राय ली है;
(घ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ङ) इन आयुध निर्माणियों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है ?
उत्तर
रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री श्रीगाद नाईक)
(क): जी, नहीं ।
(ख) से (घ): प्रश्न नहीं उठता |
(ङ): 01.11.2019 की तारीख तक, आयुध निर्माणी संगठन में कर्मचारियों की कुल संख्या 80,754 है ।
http://164.100.24.220/loksabhaquestions/annex/172/AU613.pdf
http://164.100.24.220/loksabhaquestions/qhindi/172/AU613.pdf
COMMENTS