HomeEX-SERVICEMANPension Revision

Re fixation of pension under OROP वन रैंक वन पेंशन के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण

Re fixation of pension under OROP वन रैंक वन पेंशन के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO-2382

ANSWERED ON-15.07.2019

Re fixation of pension under OROP

2382 . Shri Rajeev Chandrasekhar

(a) whether Government is aware of the letter from Controller General of Defence Accounts (CGDA) dated 5th April, 2019 that seeks clarification on Notification 12(1)2014/D(Pen/Pol)-Part II dated 7th November, 2015 on re-fixation of pension under One Rank One Pension (OROP);
(b) steps taken by Government on the queries raised in the letter from CGDA; and
(c) whether Government will implement re-fixation of pension under OROP on 1st July, 2019 as per notification dated 7th November, 2015?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF DEFENCE

SHRI SHRIPAD NAIK

(a) Yes, Sir.

(b) & (c): Ministry of Defence, Department of Ex-Servicemen Welfare vide Order No.1(1)2019/D(Pen/Pol) dated 14.06.2019 has constituted a Committee under the Chairmanship of Controller General of Defence Accounts (CGDA) to work out the modalities & methodology of implementation of next revision of pension under One Rank One Pension (OROP). The composition of the Committee is as under:-


(i) CGDA : Chairperson
(ii) Joint Secretary (ESW) : Member
(iii) Addl FA, Defence (Finance) : Member
(iv) Representative of three Services: Member
(v) Addl CGDA : Member
(vi) PCDA (P), Allahabad : Member
(vii) Joint CGDA (Pension) : Member & Convener

*****
भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या 2382
15 जुलाई, 2019 को उत्तर के लिए

ओआरओपी के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण

2382. श्री राजीव चन्द्रशेखर :
क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि :
(क) क्या सरकार को दिनांक 5 अप्रैल, 2019 के रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) के पत्र की जानकारी है, जिसमें वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के तहत पेंशन का पुनर्निर्धारण किए जाने से संबंधित अधिसूचना 12(1)2014/डी पेन/पॉल)-भाग-II, दिनांक 7 नवंबर, 2015 के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है ; 
(ख) सीजीडीए के पत्र में उठाए गए प्रश्नों के संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं; और
(ग) क्या सरकार दिनांक 7 नवम्बर, 2015 की अधिसूचना के अनुसार 1 जुलाई, 2019 को ओआरओपी के तहत पेंशन के पुनर्निर्धारण को लागू करेगी ?
उत्तर
रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री श्रीपाद नाईक)
(क) जी, हां ।
(ख) और (ग) रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के दिनांक 14.06.2019 के आदेश सं. 1(1)2019/रक्षा(पी/पी) के द्वारा एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) के तहत पेंशन के अगले संशोधन के कार्यान्वयन के तौर-तरीके और कार्यप्रणाली लागू करने हेतु रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है । समिति की संरचना निम्न प्रकार है :-
(i) सीजीड़ीए : अध्यक्ष
(ii) संयुक्त सचिव (ईएसडब्ल्यू) : सदस्य 
(iii) अपर एफए, रक्षा (वित्त) : सदस्य
(iv) तीनों सेनाओं के प्रतिनिधि : सदस्य
(v) अपर सीजीड़ीए : सदस्य
(vi) पीसीडीए (पेंशन), इलाहबाद : सदस्य
(vii) संयुक्त सीजीडीए (पेंशन) : सदस्य और संयोजक
*****

COMMENTS

WORDPRESS: 0