Home

अनुवाद कार्य के लिए देय पारिश्रमिक/मानदेय में वृद्धि के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण : राजभाषा व‍िभाग

अनुवाद कार्य के लिए देय पारिश्रमिक/मानदेय में वृद्धि के संबंध में स्‍पष्‍टीकरण

सं. 13034/2/2018/रा.भा./नीति
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
चौथी मंजिल, एन.डी.सी.सी.—।। बिल्डिंग
जय सिंह रोड, नई दिल्ली—110001
दिनांक: 24 जुलाई, 2018

कार्यालय ज्ञापन

विषय: अनुवाद कार्य के लिए देय पारिश्रमिक/मानदेय में वृद्धि के संबंध में।

कृपया राजभाषा विभाग के दिनांक 15.05.2018 के समसंख्यक कार्यालय ज्ञापन (प्रति संलग्न) का अवलोकन करें, जिसके तहत अनुवाद कार्य के लिए रु.300/— (रुपये तीन सौ) प्रति पृष्ठ की अधिकतम दर से अनुवाद की दर निर्धारित करने के लिए सिद्धांत रूप में सहमति प्रदान की गई है।  
2. अनुवाद की दरों में वृद्धि के संबंध में इस कार्यालय ज्ञापन के जारी होने के उपरांत अनेक मंत्रालयों/विभागों से पत्र के माध्यम से इस विभाग को अनुरोध प्राप्त हुए हैं कि एक मानक पृष्ठ में शब्दों की संख्या स्पष्ट की जाए, ताकि भ्रम की स्थिति से बचा जा सके।
3. उक्त के मद्देनजर, यह स्पष्ट किया जाता है कि एक मानक पृष्ठ में 300 शब्द गिने जाएं। रु.300/— प्रतिपृष्ठ अनुवाद की दर में अनुवाद, टंकण और पुनरीक्षण कार्य शामिल हैं।

ह./-
(डॉ श्रीप्रकाश शुक्ल)
संयुक्त निदेशक (नीति)


श्रोत- पीडीएफ प्राप्‍त करने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें
[http://rajbhasha.nic.in/sites/default/files/policy24jul18_4.pdf]

clarification-on-honorarium-for-translation-rajbhasha

COMMENTS

WORDPRESS: 0