Home

Subsidiary company for BSNL for tower infrastructure बीएसएनएल टावर और संरचना के ल‍िए सहायक कंपनी

Subsidiary company for BSNL for tower infrastructure बीएसएनएल टावर और संरचना के ल‍िए सहायक कंपनी  
पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
मंत्रिमंडल
12-सितम्बर-2017 17:19 IST

मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल टॉवर संसाधनों को बीएसएनएल की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली एक अलग कम्‍पनी में सम्मिलित करने को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल टॉवर संसाधनों को बीएसएनएल की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली एक अलग कम्‍पनी में सम्मिलित करने को अपनी मंजूरी दे दी है।
इस मंजूरी से बीएसएनएल एक अलग सहायक कंपनी बनाकर अपनी दूर-संचार टावर और संरचना तैयार करने के लिए अधिकृत हो गया है।
देश में लगभग 4,42,000 मोबाइल टावर हैं, जिसमें से 66,000 से भी अधिक मोबाइल टावर बीएसएनएल के हैं। बीएसएनएल की एक स्‍वतंत्र, समर्पित टावर कंपनी की केंद्रित पहुंच से बाहरी किराए में वृद्धि होने के साथ-साथ नई कम्‍पनी के लिए अधिक धन अर्जित होगा।
पृष्‍ठभूमि:
दूरसंचार टावर उद्योग बुनियादी सुविधा की हिस्‍सेदारी के लिए संभावना से लाभ प्राप्‍त करने हेतु एक स्‍वतंत्र व्‍यवसाय के रूप में उभरा है। व्‍यवसाय का यह प्रारूप, ऊंची अर्थव्‍यवस्‍था तक पहुंचने की जरूरत और मोबाइल सेवा प्रदान करने में पूंजीगत निवेश में कमी लाने की सोच से उत्‍पन्‍न हुआ है। दूरसंचार विभाग की नीति सकारात्‍मक सुविधा की हिस्‍सेदारी की अनुमति देती है, जैसे – टावर संरचना, डीज़ल जनरेटर सेट, बैट्री यूनिट, पावर इन्‍टरफेस यूनिट, एयर कंडीशन आदि, जिससे दूरसंचार और संरचना उद्योग के विकास में आसानी हुई है। एक टावर और संरचना कंपनी अनिवार्य रूप से सकारात्‍मक अवसंरचना संसाधन की स्‍वामी होती है और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पट्टे पर उपलब्‍ध कराती है ताकि वे बार-बार के निवेश से बचें और संचालन तथा रखरखाव की लागत पर अधिक धन लाभ प्राप्‍त कर सकें तथा उनका मुनाफा बढ़े।
बीएसएनएल और एमटीएनएल के मॉडल के अलावा, जिसमें सेवा प्रदाता अपनी सकारात्‍मक अवसंरचना के भी स्‍वामी होते है, दूरसंचार टावर उद्योग में तीन भिन्‍न व्‍यवसाय प्रारूप होते है:- ऐसी कंपनियां जो सेवा प्रदाताओं के टावर संसाधन पोर्टफोलियो को सहायक कंपनियों में शामिल करके तैयार हुई हैं, सेवा प्रदाताओं द्वारा संयुक्‍त रूप से स्‍वतंत्र संयुक्‍त उपक्रम के रूप में स्‍थापित कंपनियां और ऐसी कंपनियां जो विशेष सेवा प्रदाताओं द्वारा आगे लाई गई है किन्‍तु टावर कंपनी के लिए एक प्रमुख किराएदार होने के कारण प्रोमोटर के साथ स्‍वतंत्र कारोबार के रूप में स्‍थापित हुई है।
***
Press Information Bureau
Government of India
Cabinet
12-September-2017 16:55 IST

Cabinet approves hiving off mobile tower assets of Bharat Sanchar Nigam Limited into a separate company, fully owned by BSNL

The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi has given its approval for hiving off mobile tower assets of Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) into a separate company, fully owned by BSNL.
This approval authorizes BSNL to monetize its telecom tower infrastructure with the formation of a separate subsidiary company.
There are around 4,42,000 mobile towers in the country out of which more than 66,000 mobile tower are of BSNL. An independent, dedicated tower company of BSNL with a focused approach will lead to increasing of external tenancies and consequentially higher revenue for the new company.
Background:
The telecom tower industry has emerged as an independent business to harness the potential for sharing of infrastructure. The business model arose from the need to achieve economies of scale and to reduce capital investment costs for providing mobile services. The Department of Telecommunications (DoT) policy allows sharing of passive infrastructure i.e. the tower structure, Diesel Generator sets, battery units, power interface unit, air-conditioning etc., which has facilitated the growth of the telecom infrastructure industry. A tower infrastructure company essentially owns the passive infrastructure asset and leases it to telecom service providers enabling them to minimize duplication of investments and economize on costs of Operation and Maintenance (O&M), thereby improving profitability.
Besides the captive model in BSNL and MTNL where the service provider owns their passive infrastructure also, there are three different business models within the telecom tower industry:- companies created by hiving off the tower assets portfolios of service providers into subsidiaries, companies established as independent joint venture entities by service providers jointly and companies promoted by specific service providers but established as independent entities with the promoter being the anchor tenant for the tower company.

*****

COMMENTS

WORDPRESS: 1
  • Dineshwar Singh 5 years ago

    Village-Silnga,pin-835211,p.s-Jaldega,simdega,Jharkhand.