अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुतलेख(डिक्टेशन) देने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के संबंध में
सं. 12013/01/2011- रा.भा.(नीति)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
नई दिल्ली सिटी सेंटर-2 बिल्डिंग,
जयसिंह रोड, नई दिल्ली—110001
दिनांक 14 सितम्बर, 2016
कार्यालय ज्ञापन
विषय- अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुतलेख देने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के संबंध में।
राजभाषा विभाग के दिनांक 16 सितम्बर, 1988 के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/18/93-रा.भा.(नी-2) के तहत अधिकारियों द्वारा हिंदी में श्रुतलेख(डिक्टेशन) देने के लिए पहले से प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। राजभाषा विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/01/2011-रा.भा.(नीति) दिनांक 30 अक्तूबर 2012 का अधिक्रमण करते हुए अब इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर रुपये 5000/— कर दिया गया है।
2. विभाग के दिनांक 6 मार्च, 1989 के कार्यालय ज्ञापन सं0 ।।/12013/1/89-रा0भा0(क-2) के तहत अधिकारियों को हिंदी में श्रुतलेख देने के लिए प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मार्गदर्शी सिद्धांत में वर्णित सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी। पुरस्कार की बढ़ी हुई राशि तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
3. यह कार्यालय ज्ञापन वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के दिनांक 25-07-2016 के डायरी सं0 3103736/वित्त ।।/2016 के अंतर्गत प्राप्त अनुमोदन से जारी किया जा रहा
है।
(डॉ श्रीप्रकाश शुक्ल)
संयुक्त निदेशक (नीति)
Source: http://rajbhasha.nic.in/UI/Newdetails.aspx?id=213
COMMENTS
Sir, (1) what is the current monthly allowances is being given to English Stenographers, who are working in Hindi (typing and taking dictation).. (2) Kindly send me a copy of the circular to my email id please ([email protected])