7 पे कमिशन: 48 लाख लोगों के खाताें में आज आएगी बढ़ी सैलरी और 7 महीने का एरियर; टीडीएस, जीपीएफ और एनपीएस कटेंगे एरियर से. 52 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगी बढ़ी पेंशन…
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के करीब 48 लाख एम्पलॉइज के खातों में बुधवार को बढ़ी हुई सैलरी आएगी। 7 पे कमिशन में मिले इन्क्रिमेंट का सात महीने का एरियर भी जुड़कर आएगा। एरियर से जीपीएफ, नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) और इनकम टैक्स (टीडीएस) कटेंगे। इससे सरकार करीब 30 हजार करोड़ कमाएगी। 52 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगी बढ़ी पेंशन…
– 7 पे कमिशन 1 जनवरी से लागू है। इसके तहत बेसिक सैलरी 14.2 से 23.4 फीसदी तक बढ़ा है। अभी तमाम भत्ते पुरानी रेट पर मिलेंगे।
– इनमें बढ़ोत्तरी पर कमेटी चर्चा कर रही है। सिफारिश आने में कम से कम तीन महीने लग सकते हैं।
33 लाख कर्मचारियों को दो साल का बोनस भी, मिलेंगे 3,840 करोड़ रुपए
– केंद्र करीब 33 लाख एम्पलॉइज को दो साल का बकाया बोनस भी देगा। इस पर कुल 3,840 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
– वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 2014-15 और 2015-16 का बोनस बदले हुए क्राइटेरिया पर देंगे।
– आगे से सातवें आयोग के तहत बोनस मिलेगा। अनस्किलड लेबर्स की न्यूनतम मजदूरी भी 42 फीसदी बढ़ाकर 246 की जगह 350 रुपए कर दी गई।
– हालांकि, इस पर भी लेबर यूनियन शुक्रवार की हड़ताल पर अड़ी हैं। यूनियन न्यूनतम सैलरी 18 हजार रुपए करने की मांग कर रही हैं।
पैसे पर बाजार की टिकी नजर
– एम्पलॉइज से पैसा कैसे खर्च करवाना है। बाजार यह रणनीति बना चुका है। आगे त्योहार आने हैं। ऐसे में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की बिक्री बढ़ाने की रणनीति बन रही है।
– कुछ राज्यों में भी इन्क्रिमेंट्स के चलते बाजार को चार लाख करोड़ तक के कारोबार की आस है।
– एसोचैम जेनरल सेक्रेटरी डीएस रावत ने बताया कि कंपनियों ने वेतन बढ़ोत्तरी से दिवाली तक के लिए खास नीतियां बनाई हैं।
कहीं महंगाई तो नहीं बढ़ेगी
– बाजार में एकदम से पैसे बढ़ने से कहीं आर्टिफिशियल महंगाई तो नहीं बढ़ेगी। सरकार इस पर नजर रखे हुए है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को उम्मीद है कि ऐसे हालात नहीं बनेंगे।
– छठे आयोग की तुलना में यह एरियर काफी कम हैं। अलग-अलग केटेगरी में सैलरी और एरियर अलग-अलग हैं।
– कर्मचारियों को औसतन 15 हजार से तीन लाख रुपए तक एरियर मिलेगा।
21 हजार तक की सैलरी पर मिलेगा बोनस
– बदले हुए नियमों में 21 हजार रुपए तक सैलरीपाने वाले कर्मचारी बोनस के हकदार हैं।
– इस क्राइटेरिया में करीब 33 लाख कर्मचारी आते हैं। इन्हें वेतन का 8.33 फीसदी तक बोनस मिलेगा।
Read at: Bhasker News
COMMENTS
Private worker's ka kya hoga
What about Defense pensioners ? Will Defense pensioners also get the pension as per 7th pay commission .