यूजीसी ने सातवें वेतन आयोग के लिए बनाई कमेटी
जयपुर। देश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को सातवें वेतनमान के पुनरीक्षण के लिए यूजीसी ने उच्च स्तरीय कमेटी बना दी है। यूजीसी ने पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी का चैयरमेन प्रोफेसर वीएस चौहान को बनाया गया है।
यूजीसी ने कमेटी को छह माह में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही यूजीसी सातवें वेतनमान का निर्धारण करेगी।कमेटी में प्रोफेसर पी. दुरैसामी, प्रोफेसर राम सिंह, रिटायर्ड आईएएस आरसी पांडा, केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
यूजीसी ने कमेटी गठन के संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि देशभर में शिक्षकों ने पुनरीक्षण कमेटी गठित करने की मांग कर रहे थे। इसके गठन के लिए शिक्षकों ने धरने प्रदर्शन भी किए।
Source: Rajasthan Patrika
COMMENTS