सातवें वेतन आयोग बढ़ी हुई सैलरी सितंबर-अक्टूबर से, भत्तों का एरियर नहीं
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को भत्तों का एरियर नहीं मिलेगा। मतलब ये कि उन्हें बढ़ी हुई सैलरी तो 1 जनवरी 2016 से मिलेगी लेकिन भत्ते सितंबर से ही मिलेंगे। सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी सितंबर-अक्टूबर से मिलने लगेगी।
सरकार ने भत्तों का एरियर नहीं देने का ये कदम खर्चो में कटौती के तहत उठाया है। इस फैसले से सरकार को 11000 करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे पहले सातवें वेतन आयोग ने सैलरी में 16 फीसदी का इजाफा किया था। वहीं भत्तों में 63 फीसदी और पेंशन में 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया था। अगर केंद्र के नक्शे कदम पर रेलवे भी ये कदम उठाता है तो रेलवे अपने खजाने में 3800 करोड़ रुपये बचा सकता है।
COMMENTS
Pay comission milne waala bhi hai kya?