HomeRailways

On-Line Recruitment Examination in Railway भारतीय रेल में ऑन लाइन भर्ती परीक्षा

Press Information Bureau
Government of India
Ministry of Railways
28-August-2015 15:38 IST

Indian Railways begins On-Line Recruitment Examination

Taking a new leap forward, Railway Recruitment Board are organizing Pan-India On-line (Computer Based) recruitment examination, for the first time, for 3273 vacancies of Senior Section Engineers and Junior Engineers from 26th August to 4th September, 2015. Applications for this examination were also called Online. Around 18 lakh candidates have applied for this mega On-line (Computer Based) examination. Sharp increase in vacancy to candidate ratio indicates wide popularity and acceptance of On-line mode.

This new format is expected to enhance objectivity, transparency and credibility of Railway Recruitment Board (RRB) exams significantly. This examination is being conducted in 242 cities all over India including far off locations in North East and J&K.
The on-line system is very user friendly and fool-proof, taking care of all the checks and balances. The system allows the candidate to navigate from one question to another with utmost ease and can also be read/attempted in the respective regional languages.

पत्र सूचना कार्यालय
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
28-अगस्त-2015 17:03 IST

भारतीय रेल ने ऑन लाइन भर्ती परीक्षा का शुभारंभ किया


एक महत्‍वपूर्ण शुरूआत के तहत, रेलवे भर्ती बोर्ड 26 अगस्‍त से 04 सितंबर तक सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर्स और जूनियर इंजीनियर्स के 3273 पदों के लिए प्रथम बार पेन-इंडिया ऑन-लाइन (कम्‍प्‍यूटर आधारित) भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस परीक्षा के लिए आवेदन भी ऑन-लाइन ही मांगे गए थे। करीब 18 लाख उम्‍मीदवारों ने इस बड़े स्‍तर की ऑन-लाइन (कम्‍प्‍यूटर आधारित) परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इन पदों के लिए उम्‍मीदवारों के अनुपात में तेजी से हुई वृद्धि ऑन-लाइन मोड की लोकप्रियता और स्‍वीकृति का संकेत देती है।

इस नये प्रारूप से रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षाओं में महत्‍वपूर्ण रूप से निष्‍पक्षता, पारदर्शिता और विश्‍वसनीयता बढ़ने की संभावना है। यह परीक्षा जम्‍मू-कश्‍मीर और पूर्वोत्‍तर के दूर-दराज के इलाकों सहित संपूर्ण भारत के 242 शहरों में आयोजित की जा रही है।

ऑन-लाइन प्रणाली उपयोगकर्ता के लिए बेहद अनुकूल, पूर्ण प्रमाणिक होने के साथ-साथ नियंत्रण और संतुलन भी बनाए रखती है। इस प्रणाली में उम्‍मीदवार को एक प्रश्‍न से दूसरे प्रश्‍न पर आसानी से जाने और संबंधित क्षेत्रीय भाषाओं में भी इसे पढ़ा/उत्‍तर दिया जा सकता है।

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0