राजभाषा विभाग वैबसाइट पर राजभाषा हिंदी संबंधी शब्द पहेली प्रतियोगिता आयोजित करवाने के बारे में:-
सं0 12015/4/201 5-रा.भा.(त.क.)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
एनडीसीसी-II भवन, बी विंग,
चौथा तल, जयसिंह रोड, नई दिल्ली।
दिनांक : 23 जुलाई, 2015
कार्यालय ज्ञापन
विषय :- राजभाषा विभाग वैबसाइट पर राजभाषा हिंदी संबंधी शब्द पहेली प्रतियोगिता आयोजित करवाने के बारे में
राजभाषा विभाग की वैबसाइट पर शब्द पहेली प्रतियोगिता शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों को हिंदी में शब्द पहेली बनानी होगी।
2. शब्द पहेली प्रतियोगिता आयोजन के लिए विभाग ने शब्द पहेलियों का एक कोश (बैंक) बनाने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के कार्मिकों से अनुरोध है कि वे राजभाषा विभाग को शब्द पहेलियां बनाकर भेजें। शब्द पहेली बनाने वाले कार्मिक को 1,000/- रूपए (एक हजार रूपए) मानदेय के रूप में दिया जाएगा । शब्द पहेली 9×9 के वर्ण मे होनी चाहिए तथा इससे संबंधी दिशानिर्देश संलग्नक ‘क’ मे दिए गए हैं।
3. प्रविष्टियां निदेशक (कार्यान्वयन/तकनीकी), राजभाषा विभाग, चौथा तल, बी विंग, एनडीसीसी-II भवन, जयसिंह रोड, नई दिल्ली 110001 के पते पर सीलबंद लिफाफे में भेजा जाए तथा पहेली का उत्तर एक अलग लिफाफे में सीलबंद करके भेजा जाए।
(हरिन्द्र कुमार)
निदेशक (तकनीकी)
श्रोत: http://rajbhasha.nic.in/pdf/tech23jul15.pdf
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS