HomeNews

No Regularisation of contractual staff in Doordarshan & All India Radio

Regularisation of contractual staff in Doordarshan & All India Radio: Question raised in Rajya Sabha

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF INFORMATION AND BROADCASTING
RAJYA SABHA

QUESTION NO 151

ANSWERED ON 21.07.2015

Regularisation of contractual staff in Doordarshan

151 Smt. Sarojini Hembram

Will the Minister of INFORMATION AND BROADCASTING be pleased to satate :-

a) Whether Government has any plan to recruit a large number of staff on contractual basis in Doordarshan and All India Radio;
b) If so, the details thereof;
c) whether Government has any plan to regularise the contractual staff working in the Public Broadcasters like Doordarshan and All India Radio; and
d) if so, the details thereof, and if not, the reasons thereof ?

ANSWER

THE MINISTEROF STATE IN THE MINISTRY OF INFORMATION AND BROADCASTING
[COL RAJYAVARDHAN RATHORE (Retd.)]

(a) & (b) Prasar Bharati has informed that engagement of contractual staff in All India Radio and Doordarshan is a continuous process on requirement basis. At present no such large requirement is envisaged.
(c) & (d) No Sir. The Prasar Bharati has informed that the services of these personnel have been hired on contractual basis only, and not for regular postings.

भारत सरकार
सूचना और प्रसारण मंत्रालय
राज्य  सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 151

(दिनांक 21.07.2015 को उत्तर देने के लिए)


दूरदर्शन में ठेके पर कार्य कर रहे कर्मियों का नियमितिकरण     


151. श्रीमती सरोजिनी हेम्ब्रयम:


क्यार सूचना और प्रसारण मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:


(क) क्या  सरकार की दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में ठेके के आधार पर अधिक संख्याश में कर्मचारियों की भर्ती की कोई योजना है; 
(ख) यदि हां, तो तत्संोबंधी ब्यौेरा क्या  है; 
(ग) क्याय सरकार की दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो जैसे सार्वजनिक प्रसारकों में ठेके पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की कोई योजना है; और  
(घ) यदि हां, तो तत्संिबंधी ब्यौारा क्या् है; और यदि नहीं, तो इसके क्या  कारण हैं?

उत्तर

सूचना और प्रसारण राज्यर मंत्री
 (कर्नल राज्यजवर्धन राठौर) (सेवानिवृत्तो)


(क) एवं (ख): प्रसार भारती ने सूचित किया है कि आकाशवाणी और दूरदर्शन में संविदाबद्ध कर्मियों को कार्य में लगाना आवश्यपकता पर आधारित एक सतत प्रक्रि या है। फिलहाल, ऐसी किसी बड़ी आवश्कआयता की परिकल्परना नहीं है। 


(ग) एवं (घ): जी, नहीं। प्रसार भारती ने सूचित किया है कि इन कार्मिकों की सेवाएं केवल संविदा-आधार पर ली गई हैं, न कि नियमित तैनातियों हेतु। 

Source: RajyaSabha.nic.in

COMMENTS

WORDPRESS: 0