सातवें वेतन आयोग के हिसाब से अहम होगा इस बार का महंगाई भत्ता, मंहगाई भत्ता लायेगा राहत
Must see: 119% DA-DR from July, 2015 confirmed after 2 points increase in May, 2015 AICPIN
नयी दिल्ली:- केेद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में जुलाई-2015 से छह फीसदी के बढोतरी के आसार हैं। जनवरी से अप्रैल माह तक के जारी उपभोक्ताओं मूल्य सूचकांक के आधार पर गणना
करते हुए विशेषज्ञों ने यह आकलन लगाया है।
हालाकि वृद्धि के अंतिम गणना मई और जून का सूचकांक जारी होने के बाद ही की जा सकेगी लेकिन पिछले वर्षों वर्षों के रिकार्ड को देखते हुए विशेषज्ञ इस बढोतरी का अनुमान लगा रहे हैं।
कर्मचारियों के वर्तमान में कुल 113 फीसदी डीए मिल रहा है । जनवरी-2015 में छह फीसदी डीए बढा था । हर छह माह में माहवार जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के आधार यर डीए बढोतरी तय होती है । केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते (डीए) में जूलाई 2015 से छह फीसदी की बढोतरी के आसार है । जनवरी से अप्रैल माह तक के जारी उपभोक्ताओं मूल्य सूचकांक के आधार यर गणना करते हुए विशेषज्ञों ने यह आकलन लगाया है।
हालांकि वृद्वि की अंतिम गणना मई और जून का सूचकांक जारी होने के बाद ही की जा सकेगी लेकिन पिछले कई वर्षों के रिकार्ड के देखते हुए विशेषज्ञ इस बढोतरी का अनुमान लगा रहे है।
कर्मचारियों को वर्तमान में कूल 113 फीसदी डीए मिल रहा है । जनवरी-2015 में छह फीसदी डीए बढा था । हर
छह माह में माहवार जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना के आधार यह डीए बढोतरी तय होती है । इस बार
की बढोतरी बडी अहम होगी क्योंकि सातवाँ वेतन आयोग जल्द ही सरकार को अपनी रियोर्ट सौंपने वाला है।
यह रिपोर्ट 01.01.2016 से लागू होगी। सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने से पहले कर्मचारियों को मिलने वाला यह अंतिम महंगाई भत्ता है। अगर आंकडों के हिसाब से चलें तो 6 फीसदी महंगाई भत्ता लगभग तय माना जा रहा है । और वेतन आयोग की रिपोर्ट इस महंगाई भत्ते को भी मूल वेतन के साथ जोड़ने का प्रस्ताव अपनी रिपोर्ट में रख सकती है । केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अगले दो तीन माह बड़े महत्वपूर्ण है क्योकि महंगाई भत्ता और सातवें वेतन आयोग के रिपोर्ट लगभग एक ही समय पर घोषित होने की सम्भावना है।
ऐसे में सरकार पर सभी की नजरें टिकी हुई है और यह भी दिलचस्प होगा कि सरकार रिपोर्ट में फेरबदल करती है या फिर जस की तस लागू करती है। फिलहाल महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की
किश्त का एलान एक राहत भरी खबर होगी महंगाई भत्ता एक जुलाई से लागु होगा जबकी वेतन आयोग एक जनवरी से लागू होगा
http://www.govemployees.in/wp-content/uploads/2015/07/da.jpg
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS