Secretary NC JCM writes to Prime Minister about the grievances of Central Government Employees
The hindi text of letter with image is reproduced below:-
Shiva Gopal Mishra
Secretary
National Council (Staff Side)
Joint Consultative Machinery
for Central Government Employees
13-C, Ferozshah Road, New Delhi – 110001
पत्र सं0 एनजेसी/2015
दिनांक 27.04.2015
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
भारत सरकार,
नई दिल्ली
विषय: केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध्ा में।
महोदय,
विगत कई वर्षों से केन्द्रीय कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। केन्द्रीय सरकार की समस्याओं के लिए बनाई गई जे.सी.एम. राष्ट्रीय परिषद पूरे तौर पर निष्क्रिय हो गई है और नशनल कौंसिल जे.सी.एम. की बैठक विगत पांच वर्षों से नहीं हुई है।
केन्द्र सरकार के कर्मारियों की लंबित मांग जिनमें महंगाई भत्ता का मूल वेतन में विलय, नई पेंशन योजना की जगह पुराना पेंशन योजना को लागू करना, खाली पदों को भरना, बोनस की सीमा बढ़ाना, प्रोन्नति के अवसर इत्यादि पर निर्णन न होने से मजबूर होकर रेलवे, रक्षा (सिविल कर्मचारी), पोस्टल, अन्य केन्द्र सरकार के विभागों में जे.सी.एम. के अंतर्गत कर्मचारी 28 अप्रैल 2015 को संसद पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
महोदय हम केन्द्रीय कर्मचारी चाहे रेलवे में, प्रतिरक्षा संस्थान में, पोस्टल विभाग या अन्य केन्द्रीय विभाग जहाँ भी कार्य कर रहे हैं पुरी तन्मयता से समाज की सेवा के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं।
आपके प्रशासन के अभिन्न अंग होने के कारण हमें आशा है आप हम लोगों को मिलने का अवसर प्रदान करें एवं साथ ही हमारी समस्याओं को हल करने की कृपा करें।
भवदीय,
(शिव गोपाल मिश्र)
संयोजक एवं सचिव
कर्मचारी पक्ष
एन.सी.जे.सी.एम.
Source: http://ncjcmstaffside.com/wp-content/uploads/2015/04/Letter_to_PM_on_Grievances_of_CGEs.jpg
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS