QUESTION NO 1380
Seventh Pay Commission
1380 Shri Narendra Kumar Kashyap
Will the Minister of FINANCE be pleased to satate :-
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI JAYANT SINHA)
(a) & (b) : The Government of India has appointed the Seventh Central Pay Commission comprising of the following vide Resolution dated 28th February, 2014:
(i) Shri Justice Ashok Kumar Mathur – Chairman
(ii) Shri Vivek Rae – Member (Full time)
(iii) Dr. Rathin Roy – Member (Part time)
(iv) Smt. Meena Agarwal, – Secretary
(d) & (e). No Sir.
अतारांकित प्रश्न संख्या: – 1380
सातवां वेतन आयोग
1380. श्री नरेन्द्र कुमार कश्य प:
क्याा वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की घोषणा की है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) आयोग द्वारा कब तक अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है और इसके किस तिथि से लागू होने की संभावना है;
(घ) क्या इस आयोग में सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है; और
(ङ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
उत्तर
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री जयंत सिन्हा)
(क) और (ख): भारत सरकार ने 28 फरवरी, 2014 के संकल्प के तहत सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन कर दिया है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:
(i) न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार माथुर – अध्यक्ष
(ii) श्री विवेक राय – सदस्य (पूर्णकालिक)
(iii) डॉ. रथिन रॉय – सदस्य (अंशकालिक)
(iv) श्रीमती मीना अग्रवाल – सचिव
(ग): 28 फरवरी, 2014 के उपर्युक्त संकल्प के अनुसार, आयोग को अपने गठन की तारीख से 18 माह के अन्दर अपनी सिफारिशें देनी हैं।
(घ) और (ङ): जी, नहीं।
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS
From which date it be implemented.although this is questioned ,no answer is given.
don't expect anything from this corporate friendly anti Govt Servant Govt. Jaitley kuch nahi karega… sab tain tain fiss ho jaayega…