HomeMACP

MACP not be bigger than Promotional Hierarchy, Reviewing Compassionate Appointment Quota: DoPT

MACP not be bigger than Promotional Hierarchy, Reviewing Compassionate Appointment Quota: DoPT JS(E) says in meeting with BPMS 

भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ
BHARATIYA PRATIRAKSHA MAZDOOR SANGH
(AN ALL INDIA FEDERATION OF DEFENCE WORKERS)
Dated:- 15/03/2015
भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ कं प्रतिनिधि मंडल की एक मीटिंग DOP&T के JS(E) माननीया श्रीमती ममता कुन्ड्रा के साथ सम्पन्न हुयी।  मीटिंग मे DOP&T के डायरेक्टर माननीया मुदिता गोयल भी उपस्थित थी।


भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल में श्री पी0 मोहन राय, श्री साधू सिंह, श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री गोपाल दिवेदी एवं श्री वीरेन्द्र शर्मा उपस्थित थे।

1. मास्टर क्राफ्ट्स मैन जो कि 01 /01 /2006 के पूर्व पदोन्नत हुए उन्हे MACP 3rd 4600/- ग्रेड पे में प्रदान की जाये।

अधिकारी पक्ष ने कहा कि एम0सी0एम0 से चार्जमैन समान ग्रेड पे 4200/- में पदोन्नति है इसलिए 4600/- ग्रेड पे प्रदान नही किया जा सकता। बी0पी0एम0एस0 के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि एम0सी0एम0 से चार्जमैन SRO के अनुसार पदोन्नति नही है Transfer of post है।  अत: 4600/- ग्रेड पे मिलना चाहिए। अन्त में अधिकारी पक्ष ने कहा Same ग्रेड पे में पदोन्नति का लाभ एक Increament देकर प्रदान किया जा सकता है।

2. 01 /01 /2006 से 31 /08/2008 तक जिन कर्मचारियो को ACP-2nd 4200/- ग्रेड पे प्रदान किया गया ऐसे कर्मचारियों को MACP- 3rd 4600 /- ग्रेड पे में प्रदान की जानी चाहिए।

अधिकारी पक्ष ने कहा कि पदोन्नति Hierarchy से अधिक एम0ए0सी0प्री0 प्रदान नही की जा सकती उन कर्मचारियों को 3 प्रतिशत का लाभ प्रदान किया जा सकता हे।

3. ACP and MACP का आदेश 19 / 05 / 2009 को जारी किया गया 01 / 01 / 2006 से 31 /08/2008 के बीच कर्मचारियों का ACP Due था ऐसे कर्मचारियों को ए0सी0पी0 का लाभ देने हेतु Trade test relaxation दिया जाया

अधिकारी पक्ष ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के दारा यदि प्रपोजल भेजा जायेगा तो उस पर विचार करेंगें और ऐसा किया जाता रहा है। जो कर्मचारी पहले प्रयास में Trade test pass हो जाते हैं उन्हे उनकी पदोन्नति तिथि पर लाभ दिया जाता है।

4. मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने के लिए 5 प्रतिशत के कोटे को Review किया जाना चाहिए।

अधिकारी पक्ष ने कहा कि Review करने का गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारी पक्ष ने सलाह दी कि रक्षा मंत्रालय के अन्तर्गत ओद्यौगिक कर्मचारियों के ढांचे में वास्तव में विसंगतियां हे जिन्हे फेडरेशन रक्षा मंत्रालय कं साथ विचार विमर्श करके सातवें वेतन आयोग कं पास लेकर जायें और ओद्योगिक कर्मचारियों की ढांचागत विसंगतियों को दूर कराने का प्रयास करें।



Source: http://bpms.org.in/documents/meeting-with-dopt-5naz.pdf

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0