HomeOne Rank One Pension

Implementation of OROP Scheme – ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना का कार्यान्वयन – Rajya Sabha Questions answered on 24.02.2015

Implementation of One Rank One Pension (OROP) Scheme – ‘वन रैंक, वन पेंशन (ओ.आर.ओ.पी.)’ योजना का कार्यान्वयन – Details of Rajya Sabha Questions answered on 24.02.2015:-

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  DEFENCE
RAJYA SABHA

QUESTION NO  45

ANSWERED ON  24.02.2015

Implementation of One Rank One Pension (OROP) Scheme

45 SHRI VIVEK GUPTA
Will the Minister of DEFENCE be pleased to satate :-

(a) whether Government has substantiated reasons for considerable delay in implementation of the OROP scheme and the reasons therefor;

(b) the details of the proposed timeline for releasing an order for the implementation of the OROP scheme;
(c) the details of the targeted number of beneficiary retired officers under the OROP scheme;
(d) the details of the number of beneficiaries covered under the already allocated `1,000 crore by Government; and
(e) whether Government is adopting any mechanism or measures, different from the previous Government, with regard to One Rank, One Pension Scheme?
ANSWER

 
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF DEFENCE (RAO INDERJIT SINGH)

(a) to (e): The principle of One Rank One Pension for the Armed Forces has been accepted by the government. The modalities for implementation have been discussed with various stakeholders and are presently under consideration of the Government. It will be implemented once the modalities are approved by the Government.

*******


भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
राज्य सभा

अतारांकित प्रश्ना संख्या 45

24 फरवरी, 2015 को उत्तर के लिए



‘वन रैंक, वन पेंशन (ओ.आर.ओ.पी.)’ योजना का कार्यान्वयन 



45. श्री विवेक गुप्ता:


क्याव रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि : 


(क) क्या सरकार ने ‘वन रैंक, वन पेंशन (ओ.आर.ओ.पी.)’ योजना के कार्यान्वयन में अत्यधिक विलंब के कारणों की पुष्टि की है एवं इसके क्या कारण हैं;

(ख)   ओ.आर.ओ.पी. योजना के कार्यान्वयन हेतु आदेश जारी किए जाने के लिए प्रस्तावित समय-सीमा का ब्यौरा क्या है; 

(ग) ओ.आर.ओ.पी. योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त लाभार्थी अधिकारियों की लक्षित संख्या का ब्यौरा क्या है;

(घ)   सरकार द्वारा पहले से आबंटित 1,000 करोड़ रुपए के अंतर्गत लाभान्वित होने वालों की संख्या का ब्यौरा क्या है; और 

(ड़.)   क्या सरकार ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना के संबंध में पूर्ववर्ती सरकार से भिन्न कोई तंत्र अथवा उपाय अपना रही है ? 



उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (राव इंद्रजीत सिंह)


(क) से (ड़.): सशस्त्र बलों के लिए एक रैंक-एक पेंशन के सिद्धांत को सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है । इसके कार्यान्वयन के तौर-तरीकों पर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा की गई है तथा वर्तमान में ये सरकार के विचाराधीन हैं  । सरकार द्वारा कार्यान्वयन के तौर-तरीकों को अनुमोदित कर लिए जाने पर इसे लागू कर दिया जाएगा । 

Source Documents:   Hindi     English

Another Question:

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  DEFENCE
RAJYA SABHA
QUESTION NO  40
ANSWERED ON  24.02.2015

Implementation of One Rank One Pension Scheme

40 Shri Avinash Rai Khanna
Will the Minister of DEFENCE be pleased to satate :-

(a) whether Government has finally decided to implement One Rank One Pension scheme for ex-servicemen in defence forces;

(b) if so, whether the Ministry of Defence has expressed its view to the Ministry of Finance; and

(c) if so, the details of financial implications involved and the time by which it is likely to be implemented?
ANSWER
 
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF DEFENCE (RAO INDERJIT SINGH)

(a) to (c): The principle of One Rank One Pension for the Armed Forces has been accepted by the Government. The modalities for implementation have been discussed with various stakeholders and are presently under consideration of the Government. It will be implemented once the modalities are approved by the Government.

*******

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 40

24 फरवरी, 2015 को उत्तर के लिए





‘एक रैंक-एक पेंशन’ योजना का लागू किया जाना 

40.  श्री अविनाश राय खन्ना:


क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः 


(क) क्या सरकार ने अंततः रक्षा बलों में भूतपूर्व सैनिकों हेतु “एक रैंक-एक पेंशन” योजना को लागू करने का निर्णय ले लिया है ;


(ख) यदि हां, तो क्या रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय के समक्ष अपना विचार व्यक्त किया है ; और

(ग) यदि हां, तो इसमें अंतर्ग्रस्त वित्तीय निहितार्थों का ब्यौरा क्या है तथा इस योजना को कब तक लागू किए जाने की संभावना है ?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (राव इन्द्रजीत सिंह)


  
(क) से (ग)  : सशस्त्र बलों के लिए एक रैंक-एक पेंशन के सिद्धांत को सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है । इसके कार्यान्वयन के तौर-तरीकों पर विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा की गई है तथा वर्तमान में ये सरकार के विचाराधीन है । सरकार द्वारा कार्यान्वयन के तौर-तरीकों को अनुमोदित कर लिए जाने पर इसे लागू कर दिया जाएगा । 

Source Documents:   Hindi     English

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 0