Increase in interest rate on EPF deposit
4612 . DR. YOGENDRA P. TRIVEDI
(a)whether Government is contemplating to increase the interest rate on Employees Provident Fund;
(b)if so, by when and the extent thereof; and
(c)the details of employees who would be benefited by this?
ANSWER
MINISTER OF STATE FOR LABOUR AND EMPLOYMENT (SHRI KODIKUNNIL SURESH)
(c): This would benefit around 8.55 Crore accounts holder of EPF.
********
अतारांकित प्रश्न संख्या 4612
कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर में बढ़ोत्तरी
4612. डा योगेन्द्र पी.त्रिवेदी:
क्या श्रम और रोजगार मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करने पर विचार कर रही है;
(ख) यदि हां, तो कब तक और कितनी बढ़ोत्तरी की जाएगी; और
(ग) इससे लाभान्वित होने वाले कर्मचारियों का ब्यौरा क्या है?
श्रम और रोजगार मंत्रालय (श्री कोडिकुन्नील सुरेश )
(क) और (ख): केन्द्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) ने अपनी 201वीं बैठक में वर्ष 2012-13 के लिए ईपीएफ पर 8.5% के ब्याज दर की सिफारिश की है। यह वर्ष 2011-12 के लिए घोषित 8.25% की तुलना में अधिक है। तथापि, यह मामला सरकार के विचाराधीन है।
(ग): इससे ईपीएफ के लगभग 8.55 करोड खाता धारक लाभान्वित होंगे।
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS