Central Government Employee News & Tools
Happy Dussehra |
https://www.staffnews.in Wishes
A Very
Happy Vijyayadashami to all of its Esteemed Reader
दशहरे के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सभी देशवासियों को दशहरे के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी है। यह त्यौहार कल मनाया जा रहा है। अपने संदेश में राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि दशहरे के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं सभी देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस मौसम में हमारे देश में लोग महान ग्रंथ रामायण का मंचन करते हैं और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक इस त्यौहार को मनाते हैं। मेरी कामना है कि इस त्यौहार से हम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की न्यायप्रियता, भरत और लक्ष्मण जैसे भाइयों की निष्ठा, सीता के सद्गुणों और हनुमान की वीरता और नम्रता को अपनाने की प्रेरणा लें।
PM greets the nation on Durga Puja and Dussehra
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh has greeted the nation on the auspicious occasion of Vijaya Dashami.
In his message, the Prime Minister said, that Vijaya Dashami is celebrated all over the country in various forms to commemorate the victories of Lord Ram and Goddess Durga signifying the triumph of good over evil. The celebrations are an inspiration for us to follow the path of righteousness.
May this Durga Puja and Dussehra bring peace, happiness and prosperity to all, the Prime Minister added.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को दुर्गा पूजा और दशहरा की बधाई दी
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने विजयदशमी के शुभ अवसर पर राष्ट्र को बधाई दी है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रभु श्री राम और देवी दुर्गा की बुराई पर अच्छाई की जीत की स्मृति में देशभर में विजयदशमी अलग अलग रूपों में मनाई जाती है। यह उत्सव हमें सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
मैं कामना करता हूं कि यह दुर्गा पूजा और दशहरा सबके लिए शांति, खुशहाली और समृद्धि लाये।
Source: PIB
Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.
Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] | Google+ [click here]
Admin
COMMENTS