Home

Change in grade pay of SOs – Rajyasabha Q&A

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF  PERSONNEL,PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO-4556
ANSWERED ON-17.05.2012

Change in grade pay of SOs

4556 . SHRI PANKAJ BORA

(a) whether Government is aware about the change of grade pay proposed by Department of Personnel and Training (DoPT) of the Section Officers (SOs) to ` 5400/- along with the change of grade of pay of Assistants to ` 4600/- of Central Secretariat Service;

(b) if so, whether DoPT pursued the matter with Department of Expenditure;

(c) if so, the details thereof; and

(d) if not, the reasons therefor?

ANSWER

Minister of State in the Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions and Minister of State in the Prime Minister’s Office. (SHRI V. NARAYANASAMY)
(a) to (d): Yes, Sir. Such a proposal was considered by Department of Personnel & Training in consultation with Department of Expenditure, Ministry of Finance. The Grade Pay of Assistants of the Central Secretariat Service has been upgraded to ` 4600/- in PB-2. However, in the case of Section Officers who are placed in the Grade Pay of ` 4800/- in PB-2 initially and ` 5400/- in PB-3 on completion of 4 years of service, no change in Grade Pay has been made.

 Hindi_Version

भारत सरकार
कार्मिक, लोक
शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
(कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग)
* * *
राज्य
सभा
अतारांकित
प्र
श्‍न
संख्या
4556
दिनांक 17.05.2012
को उत्तर के लिए
अनुभाग
अधिकारी के ग्रेड वेतन में परिवर्तन
4556.   श्री पंकज बोरा  :
       क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे
कि
:
 (क)   क्या सरकार को यह जानकारी है कि कार्मिक और
प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा केन्द्रीय सचिवालय सेवा के अनुभाग अधिकारियों के
लिए
5400
रुपए तथा सहायकों के लिए
4600 रुपए का ग्रेड वेतन
तय किया जाना प्रस्तावित है
;
 (ख)   यदि हां, तो क्या कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग
ने इस मामले के संबंध में व्यय विभाग के साथ चर्चा की है
;
(ग)   यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
और
 (घ)   यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं ?
  
उत्तर
 कार्मिक, लोक
शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय
 में राज्य मंत्री तथा प्रधान मंत्री कार्यालय
में राज्य मंत्री (श्री वे. नारायणसामी)
(क)  से (घ) : जी हां । ऐसे प्रस्ताव पर कार्मिक और प्रशिक्षण
विभाग द्वारा व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय के परामर्श से विचार किया गया था ।
केन्द्रीय सचिवालय सेवा के सहायकों के ग्रेड वेतन को वेतन बैंड-
2
में
 अपग्रेड करके रु. 4600/-
किया गया है । तथापि, अनुभाग अधिकारियों जिन्हें प्रारंभ में वेतन बैंड-
2
में रु.

4800/-
में और 4
वर्ष की सेवा की समाप्ति के बाद वेतन बैंड-
3
में रु.

5400/-
में रखा गया है, के मामले में ग्रेड
वेतन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है । 

COMMENTS

WORDPRESS: 2
  • Anonymous 12 years ago

    Unless pressure groups act nothing will happen

  • Jitendra, CHD 13 years ago

    Good News.. but, It should be …….also in others or all Deptt. of Central Govt. Services …..

    Any hope…