HomePensionPension Revision

Pre-2006 pensioners – Delinking of revised pension from qualifying service of 33 years: CPAO’s Instructions

Revision of pension of pre-2006 pensioners – delinking of revised pension from qualifying service of 33 years: Central Pension Accounting Office instructions to All PAO
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
DEPARTMENT OF EXPENDITURE
CENTRAL PENSION ACCOUNTING OFFICE
TRIKOOT-II, BHIKAJI CAMA PLACE,
NEW DELHI – 110065
CPAO/IT&Tech/Revision (Pre-2006) /2016-17/11
dated 12.04.2016
Office Memorandum

Subject:- Revision of pension of pre-2006 pensioners – delinking of revised pension from qualifying service of 33 years.


Attention is invited to DP&PW OM No. 38/ 37/08-P&PW (A) dated 06.04.2016 on the above mentioned subject (copy enclosed). Through this OM, DP&PW in consultation with Ministry of Finance (Department of Expenditure) has conveyed its decision to delink the revision of pension of pre-2006 pensioners from qualifying service of 33 years. Now, the revised consolidated pension of pre-2006 pensioners shall not be lower than 50% of the minimum of the pay in the Pay Band and the grade pay (wherever applicable) corresponding to the pre-revised pay scale as per fitment table without pro-rata reduction of pension even if they had qualifying service of less than 33 years at the time of retirement. Accordingly, concerned PAOs are required to revise the pensions of pre-2006 pensioners covered by this OM. The arrears of revised pension would be payable with effect from 1.1.2006. 
2. To facilitate the FAQs to process these cases, a tentative list of such pensioners is being provided on CPAO’s website i.e. W in CCA’s login and FAQ login. All PAOs may download the same by using their login provided by CPAO. PAOs may check these cases from their records too and besides these cases, if additional cases come into notice which are covered by this OM, may also be processed by PAOs.
3. All Pr. CCAs/CCAs/CAs/Accountants General and Administrators of UPS are requested to direct their PAOs to urgently take necessary action and revise these cases by using e-Revision
utility of NIC- CGA.
Encl:- As above
(Vijay Singh)
Sr. Accounts Officer (IT & Tech)

Source: www.cpao.nic.in [Click here to view]

Stay connected with us via Facebook, Google+ or Email Subscription.

Subscribe to Central Government Employee News & Tools by Email [Click Here]
Follow us: Twitter [click here] | Facebook [click here] Google+ [click here]
Admin

COMMENTS

WORDPRESS: 2
  • nice topic by harpal singh ( nayak)

  • Harbhal Singh 9 years ago

    काले अंग्रेजों
    भारत छोडो, भारत छोडो

    देखिए कितनी बडी विडंबना है कि —

    ECHS, ,,,, में आफिसर्स को बिना लाईन के ट्रीटमेंट मिलता है और अलग बैठने के लिए वेटिंग रूम । जवानों को तो आफिसर्स गधे समझते हैं ,,, कि इन्हें बैठने और बाथरूम में जाना भी नहीं आता, यह है आफिसर्स सोच ।

    CSD केंटीन में पहले आफिसर्स के लिए अलग काउंटर बनाए गए और अभी अलग कैंटीन ही बना दी गई हैं । यह है आफिसर्स की जवानों की लिए सोच ।

    डिसेबिलिटी पेंशन में जवान को 22000 रूपए और आफीसर को 2 लाख 3 हजार रुपए महीना पेंशन मिल रही हैं ।

    विधवा पेंशन में जवान की विधवा को 9422 रूपए और आफीसर की विधवा को 43658 रूपए महीना मिलता है । आफीसर की विधवा की पेंशन 2006 से एक रैंक एक पेंशन तक 239% रूपए बडी है जबकि जवान की विधवा की टोटल पेंशन 23% बडी है ।

    सर्विस पेंशन 2006 से एक रैंक एक पेंशन तक आफिसर्स की पेंशन बडी 128% और जवान की सर्विस पेंशन 77% बडी ।

    सिक्योरिटी एजेंसी जोकि सिर्फ आफिसर्स को ही मिलती है । बैंक यां कंपनी के साथ कॉन्टैक्ट होता है 8 घंटे की डयूटी का 18000 रूपए और गार्ड जो कि जवान होता है को मिलते हैं 6 से 8 हजार रुपए और डयूटी लेते हैं 12 घंटे ।

    रिस्क अनाउंस जो कि खतरे का अनाउंस होता है । अभी जान तो सभी के लिए एक बराबर होती है । लेकिन मिलट्री सर्विस पे आफीसर को मिलती है 6000 रूपए और जवान को देते हैं 2000 रूपए ।

    24 घंटे फील्ड में आतंकवादियो से लोहा लेते हैं जवान और बहादुरी के मैडल मिलते हैं 97% आफिसर्स को ।

    सर्वेंट अनाउंस आफिसर्स लेते हैं और गुलाम बनाकर अपने घरों में नाजायज तौर पर जवानों को रखते हैं । जो जवान देश की सेवा का जज्बा लेकर भरती होते हैं उन्हें अंग्रेजों से भी बदतर गुलामी का अहसास करवाते हैं यह आफिसर्स ।

    आफीसर मेजर रैंक में Pay Band -3 में पेंशन आते हैं और पेंशन लेते हैं लैफटीनेंट करनल की और Pay Band -4 की । जवान आनरेरी रैंक लेता अच्छी सर्विस के एवज में लेकिन पेंशन मिलती है पिछले रैंक की । आफिसर्स पेंशन लेंगे उस रैंक की जो उन्हें मिला नहीं और जवान जो रैंक लेकर आता है उसे उस से पिछले रैंक की पेंशन मिलेगी । इसे कहते हैं शैतानी दिमाग जो कि आफिसर्स ने पाया है ।

    फौज में जवानों का राशन बेचते हैं और जवानों को बिना दूध की चाय पिलाकर अपने कुत्तों को दूध पिलाते हैं यह आफिसर्स

    और

    वही आफिसर्स हमारे जवानों के हककों के लिए लड रहे हैं और हमारे जवानों को उनके के ऊपर भरोसा हैं ,,,,, वाह क्या जोक है ,

    हो सकता है कि किसी को इन बातों पर हंसी आ रही हो लेकिन मुझे तो शर्म आती है कि हमारे जवानों की इतनी घटिया सोच है ।

    आप इस चीज को ऐसे समझ सकते हो कि जैसे नवाज शरीफ कहे कि मैं इंडिया में आकर आतंकवादियो को खत्म करूगा और इंडिया को आतंकवादियो से मुक्त करूगा ।
    जवानों खुद सोचो कि जो आफीसर आपका शोषण कर रहा हो वह कभी आपको इनसाफ दिलाएगा । थोडा जागरूकता अभियान चलाए ।

    नायक हरभाल सिंह
    मोबाइल – 98141-66992