HomeSeventh Pay Commissionवेतन आयोग

सातवें वेतन आयोग में विसंगति: आयकर अधिकारियों कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आयकर अधिकारियों कर्मियों ने किया प्रदर्शन

7cpc-News-in-Hindi


इनकमटैक्स गजटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन और इनकम टैक्स इम्प्लाइज फेडरेशन ने बुधवार को सर्किट हाउस एरिया स्थित आयकर कार्यालय में प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों ने मिलकर ज्वाइंट काउंसिल ऑफ एक्शन का गठन किया है। उसी के बैनर तले आंदोलन हुआ। प्रदर्शन के दौरान खूब नारेबाजी हुई। यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर आहूत था।


प्रदर्शन के बाद इनकम टैक्स इम्प्लाइज फेडरेशन के सचिव संतोष चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में एडहॉक के आधार पर प्रोन्नति हुई थी। इसे रेगुलर किया जाना चाहिए। पूर्व में जो लोग बहाल हुए हैं, उन्हें स्थायी किया जाना चाहिए। सातवें वेतन आयोग में कई तरह की विसंगति है, जिसे दूर करने के लिए संगठन ने कई बार सुझाव दिए हैं। उन्हें तुरंत दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के नियम बन चुके हैं। फिर भी उच्चाधिकारी उसे दबाकर रखे हुए हैं। उसे तुरंत प्रभावी करना चाहिए। अप्रेजल रिपोर्ट का परफार्मा भी बदला गया है। इसमें बदलाव होना चाहिए। इन मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो अनिश्चितकाल के लिए धरना-प्रदर्शन हो सकता है। आंदोलन में फेडरेशन अध्यक्ष मनोज कुमार, इनकम टैक्स गजटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव सुमन गुप्ता, पीके चौहान, अखिलेश चंद्र लाल, अंजलि लकड़ा, अनिमा डे, शिव कुमार, अविनाश कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल हुए।
Read at: Dainik Bhaskar

COMMENTS

WORDPRESS: 0