Home

सरकारी कामकाज में टिप्पण/आलेखन मूल रुप से हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि

सरकारी कामकाज में टिप्पण/आलेखन मूल रुप से हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि: राजभाषा विभाग का आदेश



सं. 12013/01/2011- रा.भा.(नीति)
भारत सरकार
गृह मंत्रालय
राजभाषा विभाग
नई दिल्ली सिटी सेंटर-2 बिल्डिंग,
जयसिंह रोड, नई दिल्ली—110001
दिनांक 14 सितम्बर, 2016
कार्यालय ज्ञापन

विषय- सरकारी कामकाज में टिप्पण/आलेखन मूल रुप से हिंदी में करने के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि के संबंध में।



राजभाषा विभाग के दिनांक 16 फ़रवरी, 1988 के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/3/87-रा.भा.(क-2) के तहत सरकारी कामकाज में मूलत: हिंदी में टिप्पण/आलेखन के लिए पहले से प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। दिनांक 30 अक्तूबर 2012 के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/01/2011-रा.भा.(नीति) का अधिक्रमण करते हुए मंत्रालय/विभाग/संबद्ध कार्यालय तथा अधीनस्थ कार्यालय एवं केद्रीय सरकार के किसी विभाग के अधीनस्थ कार्यालय के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में संशोधन किया गया है। जो इस प्रकार है:

पहला पुरस्कार (2 पुरस्कार ) : प्रत्येक रु. 5000/-
दूसरा पुरस्कार (3 पुरस्कार ) : प्रत्येक रु. 3000/-
तीसरा पुरस्कार (5 पुरस्कार ) : प्रत्येक रु. 2000/-


2. अब यह प्रोत्साहन राशि केंद्र सरकार के समस्त मंत्रालय/विभाग/संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालय/स्वायत्त निकाय आदि कार्यालयों के लिए एक समान रूप से लागू होगी। राजभाषा विभाग के दिनांक 16 फ़रवरी, 1988 के कार्यालय ज्ञापन संख्या ।।/12013/3/87-रा.भा.(क-2) में दिये गए मार्गदर्शी सिद्धांत मे उल्लिखित सभी शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

3. यह कार्यालय ज्ञापन वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के दिनांक 25-07-2016 के डायरी सं0 3103736/वित्त।।/2016 के अंतर्गत प्राप्त अनुमोदन से जारी किया जा रहा है। 


(डॉ श्रीप्रकाश शुक्ल)
संयुक्त निदेशक (नीति)
hindi-incentive-enhancement-om

Source: http://rajbhasha.nic.in/UI/Newdetails.aspx?id=212

Rajbhasha Order for Hindi Incentive for typing & Shorthand

rajbhasha-order-dated-12-08-1983

rajbhasha-order-dated-28-07-1998rajbhasha-order-dated-06-05-2014

COMMENTS

WORDPRESS: 0