HomeEX-SERVICEMAN

Code of conduct for Army Veterans – थल सेना के पूर्व-सैनिकों के लिए आचरण संहिता

Code of conduct for Army Veterans – थल सेना के पूर्व-सैनिकों के लिए आचरण संहिता

GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF DEFENCE
DEPARTMENT OF EX-SERVICEMEN WELFARE
RAJYA SABHA

UNSTARRED QUESTION NO.1151

TO BE ANSWERED ON 2nd March, 2020

CODE OF CONDUCT FOR ARMY VETERANS

1151. SHRI A. K. SELVARAJ:

Will the Minister of DEFENCE be pleased to state:

(a) whether it is a fact that Government is considering a code of conduct for Army veterans;

(b) if so, the details thereof; and

(c) whether it is also a fact that many veterans have made objections to introduction of code of conduct for them?

ANSWER

MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF DEFENCE

SHRI SHRIPAD NAIK

(a) Government has not received any proposal from any Department to introduce Code of Conduct for Defence Veterans.

(b)  Not Applicable.

(c)  Not Applicable.

*****

भारत सरकार
रक्षा मंत्रालय
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
राज्य सभा

अतारांकित प्रश्न संख्या 1151

02 मार्च, 2020 को उत्तर के लिए

थल सेना के पूर्व-सैनिकों के लिए आचरण संहिता

1151. श्री ए.के.सेल्वाराज :

क्या रक्षा मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः

(क) क्या यह सच है कि सरकार थलसेना के पूर्व-सैनिकों के लिए आचरण संहिता लागू करने पर विचार कर रही है;

(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और

(ग) क्या यह भी सच है कि कई पूर्व-सैनिकों ने अपने लिए आचरण संहिता लागू होने पर आपत्ति दर्ज की है ?

उत्तर

रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री श्रीपाद नाईक)

(क)  सरकार को वयोवृद्ध सैनिकों के लिए आचरण संहिता लागू करने हेतु किसी भी विभाग से कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है ।

(ख)  लागू नहीं ।

(ग)  लागू नहीं ।

*****

Source: Rajyasabha

COMMENTS

WORDPRESS: 0