Effect of Seventh Pay Commission on Railway Budget
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF RAILWAYS
RAJYA SABHA
UNSTARRED QUESTION NO-444
ANSWERED ON-20.07.2018
Effect of Seventh Pay Commission on Railway Budget
444 . Shri Harivansh
(a) whether it is a fact that Railway Budget is heavily affected by Seventh Pay Commission;
(b) if so, the effects thereof; and
(c) the details of operating ratio of Railways at present?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF RAILWAYS
(SHRI RAJEN GOHAIN)
(a) & (b) The annual impact of implementation of the 7th Central Pay Commission is assessed to be around ₹ 22,000 cr on the Railway expenditure.
(c) The operating ratio of Railways was 98.4% in 2017-18 (Provisional) and has been budgeted at 92.8% in 2018-19.
*****
भारत सरकार
रेल मंत्रालय
राज्य सभा
20.07.2018 के
अतारांकित प्रश्न सं. 444 का उत्तर
रेल बजट पर सातवें वेतन आयोग का प्रभाव
444. श्री हरिवंशः
क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या यह सच है कि सातवें वेतन आयोग का रेल बजट पर भारी प्रभाव पड़ा है;
(ख) यदि हां, तो इसका कितना प्रभाव पड़ा है; और
(ग) वर्तमान में रेलवे के परिचालन अनुपात का ब्यौरा क्या है?
उत्तर
रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री राजेन गोहांई)
(क) और (ख): 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के कार्यान्वयन का रेलवे व्यय पर वार्षिक प्रभाव लगभग 22,000 करोड़ रु. होने का आकलन किया गया है।
(ग): 2017-18 में रेलवे का परिचालनिक अनुपात 98.4% (अनंतिम) था और 2018-19 में इसका बजट 92.8% निर्धारित किया गया है
*****
COMMENTS