7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का Dearness Allowance बढ़कर हो जाएगा 28 परसेंट! सैलरी, पेंशन दोनों में होगा इजाफा

HomeNewsDearness Allowance

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का Dearness Allowance बढ़कर हो जाएगा 28 परसेंट! सैलरी, पेंशन दोनों में होगा इजाफा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़कर हो जाएगा 28 परसेंट! सैलरी, पेंशन दोनों में होगा इजाफा

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को अपने रुके हुए महंगाई भत्ते (DA) और DR का इंतजार है. हालांकि सरकार संसद में कह चुकी है कि 1 जुलाई 2021 से ये फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

1 जुलाई से मिलेगा रुका हुआ महंगाई भत्ता

आपको बता दें कि मोदी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का DA और DR रोक दिया था. अब सरकार ने साफ कर दिया है कि 1 जुलाई 2021 इन्हें रिवाइज दरों पर वापस शुरू कर दिया जाएगा. जो कि 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक अभी कर्मचारियों को 17 परसेंट की दर से DA, DR मिलता है, वो बढ़कर 28 परसेंट हो सकता है.

DA में बढ़ोतरी का भी मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि पिछले महीने ही वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सभा में एक लिखित जवाब में बताया था कि 1 जुलाई से केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को डीए का पूरा फायदा मिलेगा. उन्हें जनवरी से जून 2021 तक के लिए फ्रीज किए गए DA के साथ इसमें हुई बढ़ोत्तरी का भी लाभ मिलेगा.

28 परसेंट DA हो सकता है

Expected DA – AICPIN for the month of February 2021 increased by 0.8 points and stood at 119.0

Expected DA from July 2021 likely around 30% or 31% as CPI-IW of Jan 2021 drops by 0.6 points

मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक AICPI (ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स) के ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि जनवरी से जून 2021 की अवधि के लिए कम से कम 4 परसेंट DA बढ़ोतरी का अनुमान है. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि जनवरी से जून 2020 के लिए 3 परसेंट DA और जुलाई से दिसंबर 2020 के लिए घोषित 4 परसेंट DA को भी केंद्रीय कर्मचारियों के मौजूदा DA में जोड़ दिया जाए, जो कि अभी 17 परसेंट हैं. यानी कुल (17+3+4) 24 परसेंट DA हो जाएगा. पिछले साल भी कैबिनेट ने DA में 4 परसेंट बढ़ोतरी पर हामी भरी थी, यानी कुल 28 परसेंट DA हो सकता है.

फैमिली पेंशन में हुई बढ़ोत्तरी

केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले सरकारी पेंशनधारकों के लिए फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा को बढ़ाने की घोषणा की थी. केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा में लगभग ढाई गुना तक की बढ़ोत्तरी की है. अभी तक फैमिली पेंशन की अधिकतम सीमा 45,000 रुपये प्रति माह थी. अब इसे बढ़ाकर अब 1.25 लाख रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.

PF में भी होगा इजाफा

DA की बहाली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का प्रॉविडेंट फंड (PF) भी बढ़ेगा. ध्यान देने वाली है कि केंद्रीय कर्मचारियों का PF योगदान का कैलकुलेशन बेसिक सैलरी प्लस DA के फॉर्मूले से हो गए.

7th-pay-commission-central-govt-employees-may-get-28-pc-dearness-allowance-from-july-1-2021

Source: Click Here to Read more

COMMENTS

WORDPRESS: 0